अश्लील वीडियो बनाने और उसे कुछ ऐप के जरिये प्रकाशित करने के मामले में जबसे बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति और बिज़नेस मैन राज कुंद्रा की गिरफ्तारी हुई है तब से इस केस में हर दिन एक के बाद एक नए खुलासे हो रहे हैं। इस केस में अब तक पूनम पांडे से लेकर शर्लिन चोपड़ा तक का नाम आ चुका हैं। यही नही खबरों की माने तो राज कुंद्रा अपने ऐप ‘हॉटशॉट’ में काम करने के लिए बॉलीवुड की कई जानी मानी अभिनेत्रियों को भी अप्रोच कर चुके हैं जिसमें नेहा धूपिया, किम शर्मा, नोरा फतेही, सेलिना जेटली सहित कई अभिनेत्रियों के नाम शामिल हैं।
राज कुंद्रा के तरफ से अप्रोच करने की बात को सेलिना ने ठहराया गलत :-
वही अब इस खबर के सामने आने के बाद सेलिना जेटली के स्पोक्सपर्सन ने अपना पक्ष रखते हुए एक बयान दिया है। स्पोक्सपर्सन ने राज कुंद्रा के तरफ से सेलिना को ऐप के लिए अप्रोच करने की बात को गलत बताया है। उन्होंने कहा है कि उन्हें सेलिना को एप में काम करने के लिए अप्रोच तो किया गया था मगर वो राज कुंद्रा का विवादित एप नहीं था।
शिल्पा शेट्टी ने किया था अप्रोच :-
जानकारी के मुताबिक आपको बतादें कि स्पोक्सपर्सन का कहना है कि सेलिना जेटली को राज कुंद्रा के एप के लिए नहीं बल्कि उन्हें शिल्पा शेट्टी के जेएल स्ट्रीम्स में काम करने के लिए अप्रोच किया गया था। सेलिना के स्पोक्सपर्सन ने बताया कि शिल्पा शेट्टी का वो एप प्रोफेशनल लोगों के लिए डीसेंट एप है और उन्हें राज कुंद्रा के किसी आप के बारे में कोई जानकारी नही हैं।
प्रोफेशनल लोगों के लिए डीसेंट एप है :-
स्पोक्सपर्सन ने आगे अपने बातचीत में बताया कि क्योंकि शिल्पा शेट्टी और सेलिना जेटली बेहद अच्छी दोस्त हैं इसलिए शिल्पा ने उन्हें इस ऐप को जॉइन करने के लिए आमंत्रित किया था। मगर डेट्स की कमी और कमिटमेंट्स के कारण सेलिना उनके एप को जॉइन नहीं कर पाईं। हालांकि इस ऐप को जॉइन करने के लिए शिल्पा ने सिर्फ सेलिना को ही नही बल्कि बॉलीवुड की कई और अदाकाराओं को भी अप्रोच किया था।
पोर्न वेबसाइट पर विज्ञापन देने के लिए लाखों रुपये देते थे राज कुंद्रा :-
वही पुलिस रिपोर्ट्स की माने तो राज कुंद्रा के ईमेल से पता चला है कि वह इस ऐप को भारत से चला रहे थे और एक विदेशी कंपनी को ईमेल भेजते थे जो कि प्रमुख अश्लील वेबसाइटों पर विज्ञापन देने में मदद करती है। पुलिस अधिकारी का कहना है कि साइबर फोरेंसिक की मदद से उन्होंने राज कुंद्रा के मोबाइल फोन से कई ईमेल निकाले हैं जिसके अंतर्गत रेड ट्यूब मोबाइल, यू पोर्न मोबाइल और फ्रॉन सहित प्रमुख पोर्न वेबसाइटों पर विज्ञापन प्रकाशित किए गए थे। यही नही क्राइम ब्रांच ने आगे बताया कि राज कुंद्रा इन प्रमुख पोर्न वेबसाइटों में हॉटशॉट्स एप के विज्ञापन देने के लिए लाखों रुपये देते थे।
14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में हैं राज :-
इसके अलावा आपको बतादें कि राज कुंद्रा को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। गौरतलब हो कि राज कुंद्रा पर अश्लील फ़िल्म बनाने और उसे कुछ ऐप के जरिये प्रकाशित करने के मामले में गिरफ्तार किया गया था। यही नही इस मामले में क्राइम ब्रांच शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के घर से लेकर उनके बैंक खातों पर भी पूरी नजर रख रही है।
- माधुरी दीक्षित के बेटे अरिन है बेहद हैंडसम, स्मार्टनेस में देते हैं बॉलीवुड एक्टर्स को कड़ी टक्कर - July 7, 2023
- ‘गोली चल जावेगी’ गाने पर सुनीता बेबी ने हिलाया ऐसे बदन, लोगों ने बरसाए लाखों के नोट - June 12, 2023
- सलमान खान के साथ फ़िल्म Tubelight में नजर आया ये छोटा बच्चा अब हो गया है बड़ा, तस्वीरें देख फैन्स बोले-मासूमियत ने दिल जीत लिया - May 26, 2023