बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा आये दिन कुछ ना कुछ वजह से विवादों में बने रहते हैं। अब फिर से राज कुंद्रा सुर्खियों में छाए हुए हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि सोमवार को मुम्बई क्राइम ब्रांच ने अश्लील फ़िल्म बनाने और उसे कुछ ऐप के जरिये प्रकाशित करने के मामले में गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि राज कुंद्रा को क्राइम ब्रांच ने सबसे पहले पूछताछ के बुलाया था मगर फिर उन्हें पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया।
वैसे तो शिल्पा शेट्टी से शादी करने से पहले राज कुंद्रा इतने फेमस नही थे मगर उनका विवादों से नाता बेहद पहले से है। फिर चाहे वो उनका होम शॉपिंग चैनल विवाद हो या उनकी रंगीन लाइफ स्टाइल। राज हमेशा ही विवादों से घिरे रहे है। शादी के बाद भी राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी पर 24 लाख के धोखाधड़ी मामले में आईआईआर दर्ज की गई थी। तो चलिए ऐसे में आज हम आपको राज कुंद्रा के जीवन के उन विवादों के बारे में बताते जिनके कारण वह खूब सुर्खियों में थे।
साल 1975 में लंदन में जन्मे राज कुंद्रा यूं तो मूल रूप से भारतीय है मगर उनका पालन पोषण लंदन में ही हुआ। वैसे तो राज एक बेहद जाने माने बिजनेसमैन है। लेकिन वह कई बार विवादों में फंस चुके हैं। आपको बता दें कि पोर्नोग्राफी के मामले से पहले राज कुंद्रा पर उनके सहयोगी मॉडल और अभिनेत्री पूनम पांडेय ने बॉम्बे हाइकोर्ट में शिकायत दर्ज कराई थी।
पूनम पांडे ने लगाया था आरोप
पूनम ने राज कुंद्रा पर ये आरोप लगाया था कि उनकी कम्पनी ने पूनम की तस्वीरों का गलत तरीके से इस्तेमाल किया है। पूनम ने कहा था कि उनका राज कुंद्रा और सौरभ की कम्पनी आर्म्स प्राइम मीडिया के साथ एक सौदा किया था। हालांकि यह कॉन्ट्रैक्ट बेहद कम समय के लिए था। दरअसल राज की कम्पनी पूनम के अपने एप्लीकेशन का सारा काम देखती थी। लेकिन जैसे ही पूनम को इसमे धोखाधड़ी का अंदेशा हुआ उन्होंने फौरन ही राज किन्द्र के साथ वो सौदा तोड़ दिया था। हालांकि बाद में राज कुंद्रा का इस मामले पर कहना था कि उनका इस मामले में कोई लेना देना नही है।
आईपीएल मे सट्टेबाजी
ये तो सब जानते हैं शिल्पा शेट्टी के पति राजस्थान रॉयल्स टीम के सह-मालिक थे और उसी दौरान उनपर आईपीएल में मैच फिक्सिंग और सट्टेबाजी का आरोप लगा था जिसके कारण उन्हें क्रिकेट से जुड़ी सभी गतिविधियों में हिस्सा नही लेने का आदेश सुनाया गया था। यही नही राज कुंद्रा के इस मामले में आरोपी साबित होने के बाद राजस्थान रॉयल्स को भी दो साल का बैन झेलना पड़ा था।
बिटक्वाइन स्कैम
बेहद कम लोग जानते होंगे कि राज कुंद्रा का नाम बिटकॉइन स्कैम से भी जुड़ चुका है। पुणे पुलिस की क्राइम सेल और ईडी की जांच में खबर सामने आई थी कि राज कुंद्रा समेत बॉलीवुड के कई अन्य सितारे इस तरह की स्कीम को प्रमोट कर रहे थे। यही नही अमित भारद्वाज ने बिटकॉइन की नकली वेबसाइट बना कर कई लोगों को करोड़ों रुपयों का चूना लगाया था जिसकी कीमत लगभग 2000 करोड़ रुपये बताई गई थी।
एक्स वाइफ कविता पर लगाए आरोप
हाल ही में कुछ दिनों पहले राज कुंद्रा ने अपनी पहली शादी और एक्स वाइफ कविता को लेकर कई बड़े खुलासे किए थे साथ ही अपनी शादी टूटने का भी कारण लोगों के सामने खुलकर बताया था। राज कुंद्रा ने अपनी एक्स वाइफ कविता पर इल्जाम लगाते हुए कहा था कि उनका किसी और के साथ अफेयर शुरू हो गया था इसलिए उनकी शादीशुदा जिंदगी में खट्टास आनी शुरू हो गई थी। इतना ही नही राज ने आगे बताया कि शिल्पा शेट्टी ने उन्हें इस बात को सबके सामने लाने से मना किया था लेकिन अब वह चुप नही रहना चाहते। राज ने बताया कि कविता का उनकी बहन के पति वंश के साथ अफेयर था और उनकी माँ ने कविता को कई बार रंगे हाथ भी पकड़ा था।
24 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला
इसके अलावा आपको बता दें की साल 2017 में बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और पति राज कुंद्रा महाराष्ट्र पुलिस ने एक कपड़ा कंपनी से कथित तौर पर 24 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज की थी। पुलिस अधिकारी ने बताया था कि भिवंडी में एक कपड़ा कंपनी के मालिक के शिकायत पर ये मामला दर्ज किया गया है। दोनों पति पत्नी ने उनके तरफ से पैसा तो लिया मगर उसे जिस कंपनी को देने थे उस कंपनी को नही दिया।
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024