हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को मुम्बई क्राइम ब्रांच ने पोर्न फिल्म बनाने और उसे ऐप के जरिये प्रकाशित करने के मामले में गिरफ्तार किया है जिसके बाद हर तरफ लोग हैरान है। मुम्बई क्राइम ब्रांच के मुताबिक राज कुंद्रा ने पोर्न इंडस्ट्री में लगभग 8 से 10 करोड़ रुपयों का निवेश किया था। आपको बतादें की राज कुंद्रा को सबसे पहले पूछताछ के लिए क्राइम ब्रांच बुलाया गया था लेकिन बाद में फिर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। क्राइम ब्रांच का कहना है कि साल 2021 में फरवरी महीने में उन्होंने मुंबई में अश्लील फिल्म बनाने और उन्हें कुछ एप्स पर दिखाने का मामला दर्ज किया था।
वैसे आपको बता दें कि राज कुंद्रा के ऊपर ये आरोप अचानक नही लगाया गया है। बल्कि उनपर फरवरी महीने में ही अश्लील कंटेंट बनाने और उसे प्रकाशित करने के मामले में केस दर्ज किया गया था और तब से ही क्राइम ब्रांच लगातार अपनी तफ्तीश में जुटी हुई थी। तो चलिए आपको बताते हैं कि इस पूरे मामले में मुम्बई क्राइम ब्रांच का क्या कहना हैं।
राज कुंद्रा हैं मास्टरमाइंड
क्राइम ब्रांच के मुताबिक इस पूरे मामले में राज कुंद्रा मास्टरमाइंड हैं। उन्होंने और ब्रिटेन में रह रहे उनके भाई ने केनरिन नाम की एक कंपनी बनाई जिनमे पोर्न फिल्में दिखाई जाती हैं। यही नही उन पोर्न फिल्मों की शूटिंग को भारत में किया जाता था और वी ट्रांसफर के जरिये उन्हें विदेश में भेजा जाता था।
ऐसा होता था पूरा काम
मुम्बई क्राइम ब्रांच का आगे कहना है कि राज कुंद्रा ने इस कम्पनी का रजिस्ट्रेशन इसलिए कराया ताकि वह साइबर लॉ से बच सकें। आपको बता दें कि होटल्स और घरों को किराए पर लेकर पोर्न फिल्में शूट की जाती थी और मॉडल्स को काम दिलाने के बहाने उनसे अश्लील फ़िल्मों में काम कराया जाता था। फिर शूटिंग के बाद इन फिल्मों को पेड मोबाइल एप्लिकेशन पर रिलीज किया जाता था और लोगों से इसे देखने के लिए पैसे लिए जाते थे।
राज कुंद्रा के खिलाफ हैं कई सबूत
आपको जानकर हैरानी होगी कि मुम्बई क्राइम ब्रांच की जांच में ये भी सामने आया कि लड़कियों को बड़ी बड़ी फिल्मों में काम दिलाने के बहाने उनसे जबरदस्ती अश्लील फिल्मों की शूटिंग कराए जाते थे।मुम्बई पुलिस का आगे कहना है कि उनके पास ना सिर्फ राज कुंद्रा के खिलाफ आरोपियों के बयान है बल्कि कई तरह के टेक्निकल सबूत भी हैं। वही अगर खबरों की माने तो इस मामले में पुलिस ने दो एफआईआर फ़ाइल की हैं जिसके अंतर्गत कुल 9 लोगों को हिरासत में लिया गया है।
वैसे आपको बतादें कि अगर भारत देश में कोई भी व्यक्ति इस संबंध में आरोपी साबित होता है तो उसके खिलाफ आईटी एक्ट और आईपीसी की धाराओं में मामला दर्ज किया जाता है और दोषी साबित होने पर उसे कई सालों तक जेल में सजा भी काटनी पड़ती हैं।
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024