ऐश्वर्या राय की हमशक्ल हैं ये फिरंगी मॉडल, कद से लेकर सूरत तक खाती है मेल

हमारे हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री में ऐसे कई सितारें हैं जिनके हमशक्ल इस दुनिया में मौजूद है और अब इसी लिस्ट में शामिल हो चुकी हैं बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा ऐश्वर्या राय बच्चन। जी हां, 31 साल की ईरानी मॉडल महलाघा जबेरी को ऐश्वर्या का हमशक्ल कहा जाता है। सोशल मीडिया पर भी लोग महलाघा को ऐश्वर्या राय समझ बैठते है। ऐसा इसलिए क्योंकि इस मॉडल की ना सिर्फ कद बल्कि उनका फिगर भी हूबहू ऐश्वर्या राय से मिलता जुलता है। तो चलिए आज हम आपको साल 1989 में ईरान के इस्फ़हान में जन्मी महलाघा जिन्हें लोग ईरान की ऐश्वर्या भी कहते हैं, उनसे जुड़ी कुछ खास बातें बताते हैं।

योग से मिली मन को शांति :-

ऐश्वर्या राय की हमशक्ल हैं ये फिरंगी मॉडल, कद से लेकर सूरत तक खाती है मेल

मॉडल महलाघा खुद को हेल्थी और फिट रखने के लोए योग करती हैं। एक इंटरव्यू के दौरान मॉडल ने बताया था कि योग की मदद से ना सिर्फ उन्हें परफेक्ट फिगर मिली बल्कि मन की शांति भी मिली।

मॉडलिंग में बनाया अपना करियर :-

ऐश्वर्या राय की हमशक्ल हैं ये फिरंगी मॉडल, कद से लेकर सूरत तक खाती है मेल


मूल रूप से ईरान से ताल्लुक रखने वाली महलाघा जबेरी ने अपना करियर मॉडलिंग में बनाया है। वैसे तो महलाघा का जन्म ईरान में हुआ है मगर वह अपने मॉडलिंग के कारण अमेरिका में रहती हैं।

सोशल मीडिया पर रहती हैं एक्टिव :-

ऐश्वर्या राय की हमशक्ल हैं ये फिरंगी मॉडल, कद से लेकर सूरत तक खाती है मेल

बाकी मॉडल्स और एक्टर-एक्ट्रेसेस की तरह महलाघा भी सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं। यही नही उनके इंस्टाग्राम पर कुल 37 लाख फॉलोवर्स भी है।

कई फेमस ब्रांड्स के लिए किया काम :-

ऐश्वर्या राय की हमशक्ल हैं ये फिरंगी मॉडल, कद से लेकर सूरत तक खाती है मेल

ऐश्वर्या की शक्ल से मिलती जुलती महलाघा का कद 5 फीट 8 इंच है और वह इनदिनों सारे फैशन डिजाइनर्स की पहली पसंद बनी हुई हैं। महलाघा ने अबतक कई फेमस ब्रांड्स के लिए मॉडलिंग किया है जिनमे वॉल्टर मेन्डेज, मिस होली क्लोदिंग जैसे नाम शामिल हैं।

खाली टाइम में इन चीजों का है शौख :-

ऐश्वर्या राय की हमशक्ल हैं ये फिरंगी मॉडल, कद से लेकर सूरत तक खाती है मेल

मॉडलिंग के अलावा महलाघा को घुड़सवारी का बेहद शौक हैं। मॉडल ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह अपने खाली टाइम में घुड़सवारी और शॉपिंग करना बेहद पसंद करती हैं। इसके अलावा उन्हें रोमांटिक और साइंस फिक्शन फिल्में देखना भी बेहद पसंद हैं।

ऐश्वर्या राय की हमशक्ल हैं ये फिरंगी मॉडल, कद से लेकर सूरत तक खाती है मेल

आपको बतादें कि साल 2009 में ट्विटर जॉइन करने वाली महलाघा अपने पॉलिटिकल बयानों को लेकर खूब सुर्खियां बटोरती हैं। एक बार तो उन्होंने एक ट्वीट करते हुए लिखा था, “अगर ईरान में लोगों के वोट से ईरानी सरकार को फर्क पड़ता तो सरकार किसी को वोट ही नहीं देने देती।” जिसके बाद खूब हंगामा मचा था और अपने इस बयान के बाद महलाघा काफी दिनों तक बेहद चर्चा में भी रही थीं।

Leave a Comment