बॉलीवुड अभिनेत्री रेखा ने अपने फिल्मी करियर में कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी है। रेखा अब तक करीब 180 से भी ज्यादा फिल्मों में नजर आ चुकी है। उनकी जबरदस्त परफॉर्मेंस के लिए नेशनल अवार्ड और फिल्म फेयर अवार्ड भी मिल चुका है। रेखा अपने अफेयर के साथ-साथ शादी को लेकर भी चर्चा में रह चुकी है। बीबीसी को दिए गए इंटरव्यू में रेखा से उनकी शादी को लेकर भी सवाल किया गया। इंटरव्यू के दौरान उनसे पूछा गया कि बहुत से लोग कहते हैं कि रेखा को शादी कर लेनी चाहिए।
हम जो चाहते हैं वह हम करेंगे
BBC को दिए गए इंटरव्यू में उनसे पूछा गया कि बहुत से लोग यह कहते हैं कि रेखा को भी अब सेटल हो जाना चाहिए और शादी कर लेना चाहिए। इस पर रेखा ने सादगी से इसका जवाब देते हुए कहा कि बहुत से लोग बहुत सी बातें करते है हर किसी का अपना राय होता है। लेकिन हम जो चाहते हैं वह हम करेंगे हम सबकी राय तो सुनते हैं लेकिन असल में तो हम वही करते हैं जो हम चाहते हैं और इस वक्त हम शादी बिल्कुल भी नहीं करना चाहते हैं। बीबीसी को दिए गए इंटरव्यू में रेखा ने अपनी फिल्मों को लेकर भी बातचीत की उन्होंने कहा कि पिछले 6-7 सालों में मुझे कोई फिल्म ही नहीं पसंद आई।
मैं उस नेशनल अवार्ड के लायक नहीं थी
इंटरव्यू के दौरान रेखा ने अपने से जुड़े कई और पहलुओं पर बात की इसमें से एक थी उमराव जान के लिए उनका नेशनल अवार्ड मिलना। रेखा ने कहा कि मैं उस नेशनल अवार्ड के लायक नहीं थी। मुझे उर्दू तक अच्छे से नहीं आती थी लेकिन उस समय फिल्म का माहौल कुछ ऐसा था मैं कुछ ऐसी चीजों से गुजर रही थी कि वह बात मेरे शक्ल पर आ गई।
मुझसे पूछिए ना
हाल ही में रेखा को इंडियन आइडल के सेट पर देखा गया था जहां रेखा ने शो के जज और कंटेस्टेंट के साथ खूब मस्ती की। शो को होस्ट कर रहे अभिनेता जय भानूशाली ने रेखा और नेहा से पूछा क्या आपने कभी देखा कि कोई औरत इस कदर पागल हो रही है किसी आदमी के लिए वह भी शादीशुदा आदमी के लिए? इसका जवाब देते हुए रेखा ने कहा कि मुझसे पूछिए ना! रेखा के इस जवाब पर विशाल ददलानी से लेकर नेहा कक्कर और अन्य लोग भी हैरान रह गए थे।
रेखा की शादी
लेखक यासिर उस्मान द्वारा लिखी गई रेखा की बायोग्राफी “रेखा-द अनटोल्ड स्टोरी” के मुताबिक उनकी शादी साल 1990 के दौरान दिल्ली के उद्योगपति मुकेश अग्रवाल से हुई थी। लेकिन शादी के कुछ महीनों बाद उनके पति ने आत्महत्या कर ली जिसे लेकर रेखा को उनके ससुराल वालों ने डायन तक कहना शुरू कर दिया था।
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024