मशहूर बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर आशा भोसले ने 1000 से ज्यादा फिल्मों में अलग-अलग भाषाओं में 12,000 से भी ज्यादा गाने गाए हैं। इन्होंने महज 10 साल की उम्र में ही गाना शुरू कर दिया था। यह पहले ऐसे भारतीय हैं जो दो बार ग्रैमी अवार्ड के लिए नॉमिनेट हुई थी।
आशा भोंसले की बेटी ने खुद को मारी गोली
आशा भोंसले की प्रोफेशनल लाइफ में जितने उतार-चढ़ाव आए निजी जिंदगी में भी कुछ ऐसा ही रहा। साल 2012 में इनके ऊपर दुख का पहाड़ टूट गया। जब इनकी बेटी ने खुद को गोली मार थी।इस घटना से आशा भोंसले पूरी तरह टूट गई थी कहा जाता है कि आशा भोंसले एक अवॉर्ड फंक्शन में हिस्सा लेने पहुंची थी। उस वक्त उनकी बेटी के अलावा घर पर और कोई नहीं था। इनकी बेटी ने अपने भाई का पिस्टल लेकर खुद को गोली मार ली।मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उनकी बेटी ने 2008 में पहली बार आत्महत्या करने की कोशिश की थी। जिसके बाद उन्हें जसलोक अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था। कहा जाता है कि वर्षा डिप्रेशन में थी। आखिरकार उन्होंने 2012 में गोली मार ली।
डिप्रेशन और बीमारियों से ग्रस्त थी वर्षा
आपको बता दें कि आशा भोसले के तीन बच्चे हैं जिसमें वर्षा उनकी दूसरे नंबर की बेटी थी। वर्षा कई सालों से डिप्रेशन और कई तरह की बीमारियो से जूझ रही थी साथ ही साथ उनका मोटापा मोटापा भी एक समस्या था। आपको बता दें कि वर्षा ने स्पोर्ट्स राइटर हेमंत से शादी की थी। हालांकि 1998 में इन दोनों का तलाक हो गया तलाक के बाद वर्षा अपनी मां आशा भोसले के साथ ही रहने लगी थी।
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024