कार्ड छपने के बाद सलमान और संगीता बिजलानी की नहीं हुई थी शादी, सलमान को अभी भी है अफसोस

बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा और पूर्व मिस इंडिया संगीता बिजलानी ने ना सिर्फ अपनी एक्टिंग से बल्कि अपनी खूबसूरती से भी लाखों लोगों का दिल जीता है। महज 16 साल की उम्र में अपने करियर की शुरुवात करने वाली संगीता ने साल 1980 में मिस इंडिया का खिताब जीत सोहरत हासिल की थी। मूल रूप से मुम्बई से ताल्लुक रखने वाली संगीता का जन्म साल 1960 में एक सिंधी परिवार में हुआ था। मिस इंडिया का ताज अपने नाम करने के बाद संगीता ने साल 1988 में फ़िल्म कातिल से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुवात की और इसी दौरान उनकी और सलमान खान की नजदीकियां बढ़ने लगी थी।

ऐसे हुआ दोनों मे प्यार

कार्ड छपने के बाद सलमान और संगीता बिजलानी की नहीं हुई थी शादी, सलमान को अभी भी है अफसोस

हालांकि संगीता और सलमान ने एक दूसरे को डेट करना तब शुरू किया था जब संगीता फिल्मों में नही आई थी। दोनों का प्यार कुछ इस कदर परवान चढ़ा था कि सलमान और संगीता ने एक दूसरे से शादी करने का भी फैसला ले लिया था। मगर वो कहते है ना कि हर किसी को अपनी मन चाही मंजिल नही मिलती और कुछ ऐसा ही हुआ था दोनों के साथ। 10 साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद जब बात शादी तक आई तो आखिरी वक्त पर उन्होंने शादी कैंसिल कर दी। इस बात को खुद सलमान खान ने भी अपने कई इंटरव्यू के दौरान कबूला था कि शादी के कार्ड छप चुके थे और कई लोगों को दिए भी जा चुके थे मगर शादी नही हो पाई।

कार्ड छपने के बाद सलमान और संगीता बिजलानी की नहीं हुई थी शादी, सलमान को अभी भी है अफसोस

इस बात का दावा जासिम खान की किताब “बीइंग सलमान” में भी किया गया था कि संगीता ने खुद एक इंटरव्यू के दौरान लोगों को ये बताया था कि उनकी और सलमान की शादी होने वाली थी। वही सलमान ने भी अपनी ओर से इस बात का खुलासा किया था कि शादी के लिए 27 मई, 1994 डेट तय की गई थी।

इस वजह से टूटी शादी

कार्ड छपने के बाद सलमान और संगीता बिजलानी की नहीं हुई थी शादी, सलमान को अभी भी है अफसोस

वही अगर बात करें शादी के टूटने की तो उस वक़्त बॉलीवुड के गलियारों में चर्चा थी कि सलमान खान और अभिनेत्री सोमी अली एक दूसरे के बेहद करीब आ रहे है। ऐसे में जब ये बात संगीता बिजलानी को मालूम हुई तो उन्होंने सलमान संग अपने रिश्ते को तोड़ दिया था और फिर साल 1996 में क्रिकेटर अजहरुद्दीन से ब्याह रचा लिया था।

अजहरुद्दीन पहले से शादी शुदा थे

कार्ड छपने के बाद सलमान और संगीता बिजलानी की नहीं हुई थी शादी, सलमान को अभी भी है अफसोस

वैसे आपको बतादें कि अजहरुद्दीन पहले से शादीशुदा थे और उनके दो बेटे थे। लेकिन उन्होंने अपनी पहली पत्नी को तलाक देने के बाद संगीता बिजलानी से शादी की। इतना ही नही संगीता ने अजहर से शादी के लिए इस्लाम धर्म को भी कबूला था और अपना नाम आयशा रखा था। मगर संगीता और अजहर का यह रिश्ता लंबे वक्त तक नही टिक पाया और शादी के 14 साल बाद यानी कि साल 2010 में दोनों ने एक दूसरे को तलाक दे दिया था।

अभी भी सलमान के साथ है अच्छे संबंध

आखिरी वक़्त पर शादी तोड़ने के बाद आज भी संगीता और सलमान के बीच काफी अच्छी दोस्ती है। दोनों को अक्सर एक दूसरे के घर आते जाते देखा जाता है। आपको बतादें कि संगीता बिजलानी ने ‘त्रिदेव’, ‘जुर्म’, ‘इज्जत’, ‘युगांधर’, ‘योद्धा’, ‘खून का कर्ज’ और ‘हातिमताई’ जैसी कई फिल्मों में काम किया। हालांकि वह शादी के बाद फिल्मों से दूर हो गई थी और फिलहाल उनका वापिस बॉलीवुड में लौटने का कोई इरादा नही है

Manish Kumar

Leave a Comment