अभिनेत्री मंदिरा बेदी ने 30 जून, 2021 अपने पति राज कौशल को खो दिया। राज ने दिल का दौरा पड़ने से दम तोड़ दिया। उनका निधन अस्पताल में हुआ है। मंदिरा बेदी के पति राज कौशल ने बुधवार सुबह अंतिम सांस ली। राज कौशल के निधन से मंदिरा बेदी का पूरा परिवार सदमे में है। 49 साल के राज कौशल बिल्कुल स्वस्थ और फिट दिखते थे उनके अचानक चले जाने से उनके परिवार को बहुत बड़ा धक्का लगा है।
राज कौशल के निधन से पूरे बॉलीवुड जगत में शोक की लहर हैं। इस दौरान कई बॉलीवुड सेलेब्स ने राज कौशल के निधन पर ट्वीट कर शोक जताया है। निधन से एक दिन पहले ही राज कौशल ने रविवार को आशीष चौधरी, समिता, नेहा धूपिया, अंगद बेदी, सागरिका और जहीर खान के साथ पार्टी की थी।
दोस्त हुआ शोक्ड
राज कौशल के निधन पर उनके दोस्त को भी यकीन नहीं हुआ। आपको बता दें कि निधन से दो दिन पहले राज कौशल को अपनी तबीयत ठीक नहीं लग रहा था और उन्होंने इस बारे में मंदिरा बेदी को भी बताया था। इस बात की जानकारी उनके दोस्त सुलेमान मर्चेंट ने दी है।
राज कौशल के दोस्त मर्चेंट ने बताया मंगलवार से उनकी तबीयत ठीक नहीं लग रहा था। उन्हें लगा ये ऐसे ही है इसके लिए उन्होंने एक टेबलेट ले लिया। जैसे-जैसे वक्त आगे बढ़ता गया उनकी परेशानी और बढ़ने लगी। बुधवार सुबह 4:00 बजे ज्यादा बेचैनी महसूस हुई तो उन्होंने तुरंत मंदिरा को बताया उन्होंने कहा कि मुझे हार्ट अटैक आ रहा है। मंदिरा ने तुरंत मदद के लिए आशीष चौधरी को फोन करके अपने घर पर बुलाया।
मंदिर और आशीष ने राज को अस्पताल ले जाने के लिए कार में बिठाया इस दौरान वह बेहोश हो रहे थे। मर्चेंट ने कहा कि मेरे ख्याल से मंदिरा और आशीष उन्हें लीलावती अस्पताल ले जाना चाहते थे। लेकिन अस्पताल पहुंचते-पहुंचते बहुत देर हो चुकी थी। 5-10 मिनट में ही उन्हें एहसास हो गया कि राज की नब्ज बंद हो चुकी है।
काफी समय से हैं दोस्त
राज कौशल के दोस्त सुलेमान मर्चेंट ने कहा मेरे लिए इससे बड़ा सदमा और क्या हो सकता है कि मैंने अपने 25 साल पुराने दोस्त को खो दिया। उन्होंने बटाया मैं जब फिल्म दस के सेट पर मुकुल आनंद को असिस्ट करता था तभी से मैं राज को जानता हूं। आपको बता दें कि सुलेमान मर्चेंट उनकी पहली फिल्म “प्यार में कभी कभी” के लिए म्यूजिक दिया था।
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024