बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन और मशहूर फिल्म निर्माता एकता कपूर और उनकी मां शोभा कपूर उन 395 नए सदस्यों में शामिल हैं जिन्हे इस साल ‘एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एन्ड साइंसेज’ द्वारा आमंत्रित किया गया है। अमेरिका की यह संस्था सिनेमा जगत के सबसे बड़े अवॉर्ड ऑस्कर पुरस्कार देती है।
इस संस्था ने 2019 में भी दुनिया भर से 928 लोगों में कमेटी शामिल होने के लिए निमंत्रण भेजा था। जिसमें सुपरस्टार शाहरुख खान, अनिल मेहता, डॉली अहलूवालिया, नसरुद्दीन शाह, आदित्य चोपड़ा, तब्बू और दिवंगत अभिनेता सौमित्र चटर्जी जैसे कलाकारों का नाम शुमार था। साल 2020 में भी ऑस्कर कमेटी की तरफ से कई भारतीय फिल्मकारों को कमेटी में शामिल होने का निमंत्रण दिया गया था।
आपको बता दें कि इस संस्था ने ऑस्कर के लिए फिल्मों की वोटिंग करने के लिए तैयार की जाती है। 2021 की इस क्लास में 46% महिलाएं और 39% अंडर रिप्रेजेंटेड समूहों और 53% दुनियाभर के 50 देशों से शामिल किए गए हैं। इस लिस्ट में लावेरने कॉक्स, वैनिसा किर्बी, रॉबर्ट पैटिसन, स्टीवेन यून जैसे मशहूर कलाकार शामिल है।
अमेजन प्राइम वीडियो की फिल्म ‘शेरनी’ में हाल में नजर आई विद्या बालन ने 2021 की सूची में जगह बनाई है । इस फिल्म को लेकर विद्या बालन चर्चा में है l विद्या बालन के नाम के आगे उनकी दो बेहद चर्चित फिल्में तुम्हारी सुलू और कहानी का भी जिक्र किया गया है।
विद्या बालन ने किया है कई फिल्मों मे काम
आपको बता दें कि अभिनेत्री विद्या बालन ने कई फिल्मों में काम किया है। उन्होंने ड्रीम गर्ल द डर्टी पिक्चर, कहानी, मिशन मंगल, हमारी अधूरी कहानी, भूल भुलैया, परिणिता, बॉबी जासूस, हे बेबी, किस्मत कनेक्शन, लगे रहो मुन्ना भाई जैसी फिल्मों में अहम किरदार निभाया है। एकता कपूर बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की बड़ी डायरेक्टर और प्रोड्यूसर हैं जिन्होंने वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई, उड़ता पंजाब जैसी सुपरहिट फिल्में प्रोड्यूस की है।
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024