छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे और क्रिकेट जगत तक अपनी पहचान बना चुकी एक्ट्रेस मंदिरा बेदी के ऊपर दुखों का बड़ा पहाड़ टूटा है। बुधवार को अचानक उनके पति का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। मंदिरा बेदी के पति राज कौशल और मंदिरा ने मिलकर साल 2021 में मड आईलैंड में एक शानदार विला बनवाया था। मंदिरा का ये विला सी फेसिंग है। इस विला में चार बैडरूम पांच बाथरूम के अलावा एक प्राइवेट पूल भी है। विला को रेंट पर देने वाली मंदिरा बेदी बॉलीवुड की दूसरी सेलिब्रिटी है।
आप वेकेशन पर मंदिरा बेदी की खूबसूरत विला आ सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको अपनी जेब ढीली करनी पड़ेगी। आपको बता दें कि मंदिरा बेदी के इस विला में 1 दिन रुकने के लिए 45000 देने पड़ेंगे। मंदिरा बेदी का यह विला पर शानदार और खूबसूरत है। इस विला की सबसे खास बात है यह समुद्र के बगल में स्थित है।
इस विला में सजावट का काफी ध्यान रखा गया। आपको बता दें कि फर्स्ट फ्लोर वाले बेडरूम में गोल्ड एंड पर्पल कलर स्कीम थीम रखी है। वहीं दूसरे बेडरूम जो कि ग्राउंड फ्लोर पर है उसके लिए ओसियन ब्लू कलर स्कीम को चुना गया है।
लिविंग रूम का डेकोरेशन काफी अच्छे तरीके से किया किया गया है। हर एक चीजों का बारीकी से ध्यान रखा गया है। ब्राउन कलर के सोफे पर पिंक और ब्लू कलर के कुशन लिविंग रूम के सिंपल डेकोर को खूबसूरत बनाते हैं। लिविंग रूम के कॉर्नर में बना यह एरिया मंदिरा बेदी का फेवरेट एरिया है। कलरफुल कुशंस और एलिगेंट पेंटिंग के साथ डिजाइन किया गया यह कॉर्नर सुकून देता है।
आपको बता दें कि मंदिरा बेदी ने अपने इस खूबसूरत विला की डिजाइनिंग खुद की थी। दो इंटीरियर डिजाइनर्स की टीम ने भी टेक्निकल डिटेलिग में मंदिरा बेदी की मदद की थी। आपको बता दें कि मंदिरा बेदी और उनकी मां ने इस विला को 15 साल पहले खरीदा था। इस बंगले को शूटिंग के लिए किराए पर दिया जाता है। मंदिरा बेदी के पति राज कौशल ने इस विला से शूटिंग की कई तस्वीरें भी शेयर की थी।
मंदिरा बेदी के इंस्टाग्राम हैंडल पर इस खूबसूरत विला की तस्वीरें देखने को मिल जाएंगी। मंदिरा अपने बच्चों और दोस्तों के साथ वेकेशन पर यही आया करती है। आपको बता दें कि मंदिरा बेदी का जन्म 15 अप्रैल 1972 को कोलकाता में हुआ था। इन्होंने दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे, बादल, शादी का लड्डू और साहो जैसी फिल्मों में काम किया है। वही इन्होंने छोटे पर्दे घर जमाई, औरत, आहट, CID जैसे सीरियलों में अहम किरदार निभाया है। इन्हें पिछले साल कई वेब सीरीज में भी देखा जा चुका है।
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024