अमिर खान और उनकी पत्नी किरण राव ने एक दुसरे से तलाक लेने का फैसला किया है। 15 साल पहले दोनों की लव मैरिज हुई थी। एक संयुक्त बयान जारी करके उन दोनों ने अपने बेटे की देखभाल साथ मिलकर करने और एक दूसरे से कारोबारी रिश्ते बनाए रखने की बात कही है।
आमिर खान की फिल्म ‘लगान’ की शूटिंग के दौरान दोनों पहली बार एक दूसरे से मिले थे। किरण इस फिल्म मे सहायक निर्देशन का काम कर रही थीं। इस फिल्म से ही किरण ने अपने करियर की भी शुरुआत की थी। इस फिल्म के निर्देशक आशुतोष गोवारिकर थे। आशुतोष की फिल्म स्वदेश मे भी किरण उनकी सहायक निर्देशक के तौर पर काम की थीं।
जब आमिर खान किरण से मिले तो उनकी निजी जिन्दगी उतार चढ़ाव से गुजर रही थी। आमिर खान ने अपनी बचपन की दोस्त रीना दत्त से शादी की थी लेकिन शादी के 16 साल बाद उनका तलाक हो गया था। तलाक के लगभग तीन साल बाद किरण राव आमिर खान की जिंदगी मे आईं।
पहली मुलाक़ात थी ऐसी
किरण से अपनी पहली मुलाकात के बारे मे आमिर ने अपने एक इंटरव्यू मे बताया था कि फिल्म लगान के दौरान ही उनकी मुलाकात हुई थी, तब वे बस मेरी टीम की सदस्य थीं। वे असिस्टेंट डायरेक्टर थीं। उन्होंने यह भी कहा था कि रीना से हुए तलाक के बाद किरण से उनकी मुलाक़ात हुई थी, तब वे अच्छे दोस्त भी नहीं थे और उस वक्त वे तलाक के बाद ट्रॉमा से गुजर रहे थे।
ऐसे हुआ था दोनों मे प्यार
एक दिन किरण ने उन्हें कॉल किया, लगभग तीस मिनट तक उन्होंने बातचीत की। आमिर ने इस बारे मे कहा था कि उन्हें किरण से बात करके अच्छा लग रहा था, जिसके बाद उन्होंने एक दूसरे को डेट करने का फैसला किया और मिलने लगे। आमिर खान ने यह भी कहा था कि ” लंबे समय की दोस्ती के बाद यह एहसास हुआ कि किरण के बगैर मेरी कोई जिन्दगी नहीं है, फिर हमने अपने रिश्ते को एक नया नाम देने का फैसला किया और साल 2005 मे हमने विवाह कर लिया”।
राजघराने से ताल्लुक रखती है किरण राव
किरण राव के बारे मे एक दिल्चस्प बात यह है कि वे राजघराने से ताल्लुक रखती हैं, वे शाही खानदान की बेटी हैं। उनके दादा वानापर्थी के राजा थे जो अब तेलांगना मे है। फिल्म प्रोड्यूसर, डायरेक्टर, स्क्रीनराइटर किरण राव अदिति राव हैदरी की बहन हैं। किरण और आमिर का एक बेटा भी है जिसका नाम आजाद राव खान है।
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024