ऑस्कर की दौड़ में भारत की Jai Bhim और Marakkar शामिल, दोनों फिल्मों पर क्या कहती है आपकी रेटिंग?

94वें अकैडमी अवॉर्ड (94th Academy Awards) की लिस्ट को लेकर एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। इस लिस्ट के तहत साउथ एक्टर सूर्या की तमिल फिल्म जय भीम (Jai Bhim) और मोहनलाल की मलयालम फिल्म मरक्कर: लॉयन ऑफ द अरेबियन सी (Marakkar: Arabikadalinte Simham) का नाम ऑस्कर अवॉर्ड (Oscar Award) की लिस्ट में शुमार हो गया है। बता दें भारत की ओर से यह दोनों फिल्म 276 फिल्म्स की लिस्ट में शॉर्टलिस्ट हो गई है। मालूम हो कि यह जानकारी जय भीम के कुछ सींस को ऑस्कर के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर साझा किए जाने के बाद सामने आई है।

ऑस्कर की दौड़ में शामिल साउथ की दो फिल्में

फिल्म जय भीम अपनी रिलीज के साथ ही हर दिन नए रिकॉर्ड बना रही है। पिछले साल यह फिल्म अपनी रिलीज के साथ ही लोगों के बीच लोकप्रियता के एक नए कीर्तिमान को स्थापित करती नजर आई। वहीं अब फिल्म का नाम ऑस्कर की रेस में शुमार हो गया है। इसके साथ ही अभिनेता मोहनलाल की मलयालम फिल्म मरक्कर: लॉयन ऑफ द अरेबियन सी ने भी इस लिस्ट में शुमार होकर बाजी मार ली है।

विश्व के सबसे प्रतिष्ठित अवार्ड ऑस्कर में साउथ की 2 फिल्म ने एंट्री ली है। दुनिया भर से आई फिल्मों में से 276 फिल्म को ऑस्कर के लिए चुना जाता है। इन 276 फिल्मों के लिस्ट में 2 साउथ की फिल्मों का नाम भी शामिल है। इसमें सूर्या की जय भीम और मोहनलाल की मरक्कर: लॉयन ऑफ द अरेबियन‌ सी भी शामिल हो गई है। बता दे यह दोनों ही फिल्में साल 2021 की सुपरहिट फिल्में रही हैं।

दोनों फिल्मों में बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई करते हुए लोकप्रियता के नए कीर्तिमान हासिल किए हैं। ऐसे में 94वें एकेडमी पुरस्कारों के लिए नामांकन की घोषणा 8 फरवरी को होनी है और ऑस्कर 27 मार्च को आयोजित किया जाएगा। दोनों फिल्मों का नाम इस लिस्ट में शामिल होने से इनके फैंस में भी इसे लेकर एक्साइटमेंट बढ़ गई है।

सच्ची घटना पर आधारित है ‘सूर्या’ की ‘जय भीम’

बता दे सुपरस्टार सूर्या की फिल्म जय भीम को 2 नवंबर को अमेजॉन प्राइम वीडियो के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया था। रिलीज होने के बाद मूवी को दर्शकों से काफी अच्छा रिस्पांस मिला। वही क्रिटिक्स ने भी मूवी को लेकर काफी पॉजिटिव प्रतिक्रिया जाहिर की। यह फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है, जो कि नब्बे के दशक में घटित हुई थी। इसे TJ Gnanavel द्वारा निर्देशित किया गया था और इसमें प्रप्रकाश राज, मनिकंडन, राव रमेश, रजीशा विजयन, और Lijo Mol Jose ने अहम भूमिका निभाई थी।

बात फिल्म मरक्कर: लॉयन ऑफ द अरेबियन सी की करें तो यह फिल्म 3 नेशनल अवॉर्ड बेस्ट फीचर फिल्म, बेस्ट स्पेशल इफैक्ट्स और बेस्ट कॉस्टयूम डिजाइनर के खिताब अपने नाम कर चुकी है। इसका लेखन और निर्देशन प्रियदर्शन ने किया था। फिल्म में Kunjali Marakkar IV का रोल मोहनलाल निभाते नजर आए थे। इसके अलावा फिल्म में अर्जुन सरजा, सुनील शेट्टी, प्रभुदेवा, प्रभु, कल्याणी प्रियदर्शन, कीर्ति सुरेश और मंजू वॉरियर अहम भूमिका में नजर आए थे।

Kavita Tiwari