Miss Universe 2021 : 21 साल बाद भारत की हरनाज संधू बनीं मिस यूनिवर्स, इस सवाल का जवाब दे अपने नाम किया खिताब

मिस यूनिवर्स 2021(Miss Universe 2021) का आयोजन इजरायल के इलियट में हुआ है। खास बात यह है कि इस प्रतियोगिता को भारत की 21 साल की हरनाज संधू(Harnaaz Sandhu) ने जीता है। बता दें 21 साल बाद भारत में मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम किया है। इस प्रतियोगिता के प्रिलिमनरी स्टेज में 75 से ज्यादा खूबसूरत और प्रतिभाशाली महिलाओं ने भाग लिया था। वही टॉप में 3 देशों की महिलाओं ने अपनी जगह बनाई, जिसमें भारत की हरनाथ संधू भी शामिल थीं।

भारत की हरनाज संधू बनीं मिस यूनिवर्स

फाइनल के दौरान साउथ अफ्रीका और पराग्वे के कंटेस्टेंट को पीछे छोड़ते हुए भारत की हरनाथ संधू ने मिस यूनिवर्स यानी ब्रह्मांड सुंदरी का खिताब अपने नाम किया। इस समारोह का हिस्सा बनने भारत से दिया मिर्जा भी पहुंची थी। बता दें उर्वशी रौतेला ने इस बार मिस यूनिवर्स 2021 के कंटेस्टेंट को जज किया है।

इस सवाल का जवाब देकर जीता खिताब

भारत की हरनाज संधू बनीं मिस यूनिवर्स

फाइनल के दौरान स्टेज पर मौजूद टॉप-3 प्रतियोगिताओं से सवाल पूछने का राउंड शुरू हुआ। इस दौरान उनसे पूछा गया कि आप दबाव का सामना कर रही महिलाओं को क्या सलाह देंगी? इस सवाल के जवाब में हरनाज संधू ने कहा- आपको यह मानना होगा कि आप अद्वितीय है, और यही आप को खूबसूरत बनाता है…बाहर आए अपने लिए बोलना सीखें, क्योंकि आप अपने जीवन के नेता है। इस जवाब के साथ ही हरनाज सिंधु ने इस साल का मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब अपने नाम कर लिया।

हरनाज संधू के जवाबों का सफर

भारत की हरनाज संधू बनीं मिस यूनिवर्स

सेमीफाइनल के दौरान भी हरनाज सिंधु का जवाब हर किसी के दिल को छू गया। दरअसल सेमीफाइनल में जगह बनाने के बाद होस्ट स्टीव हार्व ने हरनाज सिंधु से उनके पसंदीदा जानवर के बारे में पूछा। इस दौरान उन्होंने ऑडियंस का अभिवादन करते हुए- नमस्ते कहा और बताया कि उन्हें बिल्लियां बहुत पसंद है। वही सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए हरनाज ने अपने सवाल के जवाब में कहा था कि- कभी भी किसी को अपने शौक से समझौता नहीं करना चाहिए, क्योंकि इससे आपका सपना कैरियर बन जा सकता है।

भारत की हरनाज संधू बनीं मिस यूनिवर्स

Miss Universe 2021 के प्रतियोगिता के सफर में हरनाज संधू ने पारंपरिक राष्ट्रीय पोशाक से लेकर वेस्टर्न लुक तक को कैरी किया। इस दौरान जब उन्होंने भारतीय राष्ट्रीय पोशाक पहनकर भाग लिया तो वह किसी रानी की तरह लग रही थी, जो महिला रक्षक के रूप में प्रतिनिधित्व कर रही थीं। इस दौरान उनकी पोशाक में कई ऐसे तत्व थे जो महिला की सुरक्षात्मकता का प्रतीक थी।

भारत की हरनाज संधू बनीं मिस यूनिवर्स

हरनाज संधू पंजाब के चंडीगढ़ की रहने वाली है और पेशे से एक मॉडल हैं। 21 साल की हरनाज ने मॉडलिंग के साथ-साथ कई अलग-अलग पेजेंट में हिस्सा लिया है और जीत हासिल कर अपने सपनों के पथ पर चलते हुए इस मुकाम पर पहुंची है। बता दें हरनाज ने साल 2017 में मिस चंड़ीगढ़ का खिताब जीता था और इसके बाद उन्होंने मिस मैक्स इमर्जिंग स्टार इंडिया का खिताब भी अगले साल अपने नाम किया। मालूम हो कि मॉडलिंग के साथ-साथ हरनाज एक्टिंग में भी कदम रख चुकी हैं। अब तक हरनाज के पास दो पंजाबी फिल्म ‘यारा दियां पू बारां’ और ‘बाई जी कुट्टांगे’ हैं। इन्ही फिल्मों के साथ उन्होंने अपने अभिनय के सफर की शुरूआत की है।