इस बच्चे के बैटिंग के आगे फीके धोनी-विराट, विडियो शेयर कर अमिताभ बच्चन ने कहा- सुरक्षित हाथों में क्रिकेट का भविष्य

5 Year Old Cricketer Boy Video Viral: अमिताभ बच्चन इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव नजर आ रहे हैं और हर दिन नई-नई तस्वीरें और वीडियो साझा कर फैंस का मनोरंजन कर रहे हैं। हाल ही में अमिताभ बच्चन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक काफी मजेदार वीडियो साझा किया है। खास बात यह है कि अमिताभ बच्चन के इस लेटेस्ट पोस्ट वीडियो में 4 से 5 साल का बच्चा धुआंधार अंदाज में क्रिकेट खेलता नजर आ रहा है, जिसे लेकर अमिताभ बच्चन उसके मुरीद हो गए हैं।

कौन है यह 5 साल का क्रिकेटर?

अमिताभ बच्चन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस 5 साल के बच्चे का एक वीडियो शेयर किया है। यह बच्चा अपने हाथों में प्लास्टिक का बल्ला लेकर एक के बाद एक जबरदस्त शॉट लगाता नजर आ रहा है। खास बात यह है कि जिस अंदाज में यह छोटा सा बच्चा बल्ले से शॉट लगा रहा है, वह किसी मंझे कलाकार का है। सीधे खड़े-खड़े यह धोनी और विराट की तरह एक के बाद एक हेलीकॉप्टर शॉट लगा सभी को हैरान कर रहा है।

बता दे इस 5 साल के बच्चे को क्रिकेट खेलते हुए देखने के बाद आप भी यह कहने को मजबूर हो जाएंगे, कि ये क्रिकेट के भविष्य का अगला विराट या धोनी है। वही इस वीडियो को शेयर करते हुए अमिताभ बच्चन ने भी कुछ ऐसा ही कहा है। अमिताभ बच्चन ने इस बच्चे के वीडियो को साझा करते हुए कैप्शन में लिखा- भारतीय क्रिकेट का भविष्य बहुत सुरक्षित हाथों में है। जब आप इस वीडियो को देखेंगे तो आप भी अमिताभ बच्चन की बात मानने पर मजबूर हो जाएंगे।

बता दे इससे पहले भी अमिताभ बच्चन ने एक मजेदार वीडियो शेयर किया था, जिसमें एक पुलिसकर्मी अपनी चोटी को पंखे के अंदाज में सर पर घुमाता हुआ सड़क पर चलता नजर आया था। अमिताभ बच्चन ने इस मजेदार वीडियो को साझा करते हुए कैप्शन में लिखा था- इस गर्मी के दिनों में ये अपना पंखा साथ लेकर चल रहा है। वही इससे पहले अमिताभ बच्चन ने बीच सड़क पर एक अनजान शख्स से लिफ्ट भी ली थी, जिसका पोस्ट जैसे ही उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया, उस पर उनके सादे अंदाज को देख कमेंट करने वालों की भरमार लग गई थी।

Kavita Tiwari