3 Idiots Sequel: बॉलीवुड इंडस्ट्री के टॉप फिल्मों की लिस्ट में राजकुमार हिरानी के डायरेक्शन में बनी 3इडियट फिल्म को मोस्ट आईकॉनिक फिल्म के तौर पर गिना जाता है। साल 2009 में रिलीज हुई यह फिल्म आज भी लोगों की फेवरेट लिस्ट में शुमार है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में एक कई रिकॉर्ड तोड़े हैं। 3 ईडियट फिल्म में आमिर खान, शरमन जोशी और आर माधवन की तिकड़ी ने जबरदस्त धमाल मचाया था। वहीं बोमन ईरानी और करीना कपूर खान ने बाप-बेटी की जोड़ी ने इस फिल्म को और भी जबरदस्त बना दिया था।
3 ईडियट फिल्म को ऑडियंस ने न सिर्फ पसंद किया, बल्कि इस पर अपना भरमार प्यार भी बरसाया। बीते काफी लंबे समय से फैंस इस फिल्म के सीक्वल की डिमांड कर रहे थे। ऐसे में आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी है। दरअसल करीना कपूर ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है, जिसके जरिए उन्होंने यह बताया है कि 3इडियट का सीक्वल जल्द आ रहा है।
View this post on Instagram
करीना कपूर ने खोला 3 ईडियट्स सीक्वल का राज
बॉलीवुड बेबो करीना कपूर ने हाल ही में अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए करीना कपूर खान ने 3 ईडियट्स फिल्म के सीक्वल से जुड़ी बड़ी जानकारी साझा की है। इस वीडियो क्लिप में करीना कपूर हैरानी जताती हुई नजर आ रही है। साथ ही कह रही है कि- हाल ही में जब वे छुट्टियों पर गई हुई थी, तो आमिर, आर माधवन और शरमन जोशी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। इस तस्वीर को साझा करते हुए करीना ने कहा कि मुझे लग रहा है कि 3इडियट को लेकर कुछ नया पक रहा है।
कब आ रहा है 3 इडियट का सीक्वल
इस तस्वीर की ओर इशारा करते हुए करीना ने ना सिर्फ हैरानी जताई, बल्कि साथ ही ये भी कहा कि- मुझे अभी पता चला कि जब मैं छुट्टियों पर गई थी, तो यह तीनों कुछ ला रहे हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस का क्लिप जो इस समय काफी छाया हुआ है… वह सीक्रेट हमसे छुपा रहे हैं। कुछ तो गड़बड़ है, प्लीज… यह मत कहना कि यह शरमन जोशी की मूवी का प्रमोशन है। मुझे लगता है कि यह लोग सीक्वल की प्लानिंग कर रहे हैं, लेकिन सिर्फ यह तीनों मेरे बिना कैसे कर सकते हैं? इसके बाद करीना कपूर वीडियो में यह भी कहती नजर आई- कि लगता है कि बोमन को भी इस बारे में नहीं पता है। मैं उन्हें फोन करके चेक कर लेती हूं कि- क्या यह तीनों सीक्वल आ रहे हैं?
खुद राजकुमार हिरानी ने किया था खुलासा
बता दे कुछ दिन पहले ही राजकुमार हीरानी ने मीडिया प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इस बात को साझा किया था कि जल्द ही 3 ईडियट्स फिल्म का सीक्वल आने वाला है। इस दौरान उन्होंने फ्रेंचाइजी को लेकर कहा था कि इसकी स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है। इसके लिए वह अपने को-राइटर अभिजित जोशी के साथ काम कर रहे हैं। फिल्म की कास्ट, प्लॉट और बाकी सब डिटेल का खुलासा जल्द किया जाएगा।
वहीं इस खबर के सामने आने के बाद फैंस काफी एक्साइटेड है। 3 इडियट फिल्म का सीक्वल देखने के लिए फैंस काफी बेताब है। बतादे साल 2009 में रिलीज हुई 3इडियट फिल्म 55 करोड़ के बजट से बनी थी और इसने टिकट खिड़की पर शानदार प्रदर्शन करते हुए 400 करोड रुपए की कमाई की थी। वहीं इसके सीक्वल से भी फैंस को काफी उम्मीदें हैं।