बॉलीवुड जगत कई सेलेब्स ऐसे भी हैं, जो अपने अभिनय की कला के अलावा लग्जरी लाइफस्टाइल के लिए जाने जाते हैं। ऐसी ही सेलेब्स में से एक है अनन्या पांडे। अनन्या अभी महज 22 साल की है, लेकिन इतनी कम उम्र में ही उन्होंने फिल्म जगत में अपनी पहचान बनाई है। लेकिन इन दिनों वे इसलिए चर्चा मे बनी हुई हैं, क्योंकि उनका नाम भी ड्रग्स केस में आया है। इन दिनों वे एनसीबी के रडार पर हैं, क्योंकि उनसे ड्रग्स केस में पूछताछ की जा रही है।
गुरुवार शाम 4 बजे वे मुंबई में स्थित एनसीबी के ऑफिस पहुंची थीं, जहां उनसे 2 घंटे तक पूछताछ की गई थी। आज यानी शुक्रवार को भीउन्हें पूछताछ के लिए बुलाया गया था। लेकिन क्या आप अनन्या के बारे में जानते हैं कि इतनी छोटी उम्र में वे कितनी संपत्ति की मालकिन हैं? आखिर उनका कार कलेक्शन और घर कैसा है? शायद नहीं, तो चलिए आज हम आपको अनन्या पांडे से जुड़ी कुछ ऐसी ही खास बातें बताते हैं।
ऐसे होती है कमाई
फिल्में, विज्ञापन, सोशल मीडिया और ब्रांड एंडोर्समेंट आदि अनन्या के कमाई का स्रोत हैं। अनन्या इनसे करोड़ों की कमाई करती हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वे एक फिल्म के लिए लगभग 2 करोड़ रुपये तक चार्ज करती हैं।
ऐसा है कार कलेक्शन
अनन्या पांडे का कार कलेक्शन काफी शानदार है। उनके पास एक से बढ़कर एक लगजरी व महंगी कारें हैं। उनके पास ऑडी ए8 लगभग 60 लाख रुपये से ज्यादा की), बीएमडब्ल्यू 6जीटी (कीमत लगभग 70 लाख रुपये से अधिक), रेंज रोवर स्पोर्ट्स (कीमत लगभग 1 करोड़ रुपये से ज्यादा), मर्सिडीज बेंज ई क्लास (कीमत लगभग 1 करोड़ रुपये से ज्यादा), फोर्ड (कीमत लगभग 35 लाख रुपये से ज्यादा) और स्कोडा कोडिंग (कीमत लगभग 70 लाख रुपये से ज्यादा) जैसी लग्जरी कारें हैं।
इस घर की हैं मालिकन
अनन्या मशहूर अभिनेता चंकी पांडे की बेटी हैं, लेकिन अब वे अपने पिता के साथ उनके घर में नहीं रहती हैं। बल्कि उन्होंने अपना एक अलग आलीशान घर खरीदा है, जो मुंबई में ही स्थित है। इस घर में सभी तरह की सुख-सुविधा उपलब्ध है।
इतनी संपत्ति की हैं मालिकन
अनन्या ने इतनी छोटी से उम्र में काफी दौलत और शौहरत अर्जित की है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अनन्या की कुल संपत्ति 72 करोड़ रुपये के आसपास है।