20 साल बड़े प्रोड्यूसर से की एक्ट्रेस महालक्ष्मी ने शादी, जाने कैसे शुरु हुई थी ये लव स्टोरी

Mahalakshmi And Ravindar Chandrasekaran: साउथ की मशहूर वीजे और एक्ट्रेस महालक्ष्मी ने साउथ के फेमस प्रोड्यूसर रविंद्र चंद्रशेखर संग शादी कर सभी को चौंका दिया था। बता दे दोनों की शादी बीते साल सितंबर महीने में हुई थी।  शादी के बाद जब इस सेलिब्रिटी कपल की तस्वीरें सोशल मीडिया से लेकर इंटरनेट तक वायरल हुई तो जहां कुछ लोगों ने इन्हें शादी की बधाइयां दी, तो वहीं कई लोगों ने शादी को लेकर अलग-अलग तरह के सवाल भी उठाए और इसे बेमेल जोड़ी बताया। हालांकि आज भी दोनों की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर ट्रेंड करती है।

Mahalakshmi And Ravindar Chandrasekaran

विवादों में रही महालक्ष्मी और प्रोड्यूसर रविंद्र चंद्र शेखर की शादी

रविंद्र चंद्रशेखरन तमिल फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने प्रोड्यूसर और डायरेक्टर है। बात उनकी पत्नी महालक्ष्मी की करें तो बता दें कि वह एक मशहूर टीवी एक्ट्रेस होने के साथ-साथ एक वीडियो जॉकी भी है। साथ ही वह तमिल फिल्म इंडस्ट्री में अपनी खूबसूरती और अपने अंदाज के चलते एक अलग पहचान रखती है।

Mahalakshmi And Ravindar Chandrasekaran

एक्ट्रेस महालक्ष्मी ने अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शादी की तस्वीरों को साझा करते हुए लिखा- मैं बहुत भाग्यशाली हूं जो आप मेरी जिंदगी का हिस्सा बनें… आपके प्यार ने मेरे जीवन को एक अलग ही रंग में रंग दिया है। मेरी तरफ से आपको बहुत सारा प्यार और नई शुरुआत के लिए शुभकामनाएं….।

Mahalakshmi And Ravindar Chandrasekaran

बता दे रविंद्र और महालक्ष्मी की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी, जिनमें आप देख सकते हैं कि दोनों की शादी पूरे रीति रिवाज के साथ हुई थी। वही सामने आई तस्वीरों में दोनों ट्रेडिशनल आउटफिट में नजर आये थे। दोनों की शादी की तस्वीरों ने इंटरनेट पर काफी धमाल मचाया था।

Mahalakshmi And Ravindar Chandrasekaran

चंद्रशेखरन से 20 साल छोटी है महालक्ष्मी

इन वायरल तस्वीरों पर लोगों ने काफी अलग अलग अंदाज में कमेंट करते हुए रिएक्शन दिए थे। इस दौरान जहां कुछ लोगों ने इस जोड़ी को प्यार के लिए मिसाल बताया था, तो वहीं कई लोगों ने शादी के लिए महालक्ष्मी और रविंद्र चंद्रशेखरन को काफी ट्रोल भी किया था। बता दे महालक्ष्मी उम्र में रविंद्र चंद्रशेखरन से 20 साल छोटी है। ऐसे में शादी की तस्वीरें सामने आने के बाद लोगों ने उन्हें ‘पैसों की शादी’ जैसे ताने भी दिये थे।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।