Mahalakshmi And Ravindar Chandrasekaran: साउथ की मशहूर वीजे और एक्ट्रेस महालक्ष्मी ने साउथ के फेमस प्रोड्यूसर रविंद्र चंद्रशेखर संग शादी कर सभी को चौंका दिया था। बता दे दोनों की शादी बीते साल सितंबर महीने में हुई थी। शादी के बाद जब इस सेलिब्रिटी कपल की तस्वीरें सोशल मीडिया से लेकर इंटरनेट तक वायरल हुई तो जहां कुछ लोगों ने इन्हें शादी की बधाइयां दी, तो वहीं कई लोगों ने शादी को लेकर अलग-अलग तरह के सवाल भी उठाए और इसे बेमेल जोड़ी बताया। हालांकि आज भी दोनों की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर ट्रेंड करती है।
विवादों में रही महालक्ष्मी और प्रोड्यूसर रविंद्र चंद्र शेखर की शादी
रविंद्र चंद्रशेखरन तमिल फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने प्रोड्यूसर और डायरेक्टर है। बात उनकी पत्नी महालक्ष्मी की करें तो बता दें कि वह एक मशहूर टीवी एक्ट्रेस होने के साथ-साथ एक वीडियो जॉकी भी है। साथ ही वह तमिल फिल्म इंडस्ट्री में अपनी खूबसूरती और अपने अंदाज के चलते एक अलग पहचान रखती है।
एक्ट्रेस महालक्ष्मी ने अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शादी की तस्वीरों को साझा करते हुए लिखा- मैं बहुत भाग्यशाली हूं जो आप मेरी जिंदगी का हिस्सा बनें… आपके प्यार ने मेरे जीवन को एक अलग ही रंग में रंग दिया है। मेरी तरफ से आपको बहुत सारा प्यार और नई शुरुआत के लिए शुभकामनाएं….।
बता दे रविंद्र और महालक्ष्मी की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी, जिनमें आप देख सकते हैं कि दोनों की शादी पूरे रीति रिवाज के साथ हुई थी। वही सामने आई तस्वीरों में दोनों ट्रेडिशनल आउटफिट में नजर आये थे। दोनों की शादी की तस्वीरों ने इंटरनेट पर काफी धमाल मचाया था।
चंद्रशेखरन से 20 साल छोटी है महालक्ष्मी
इन वायरल तस्वीरों पर लोगों ने काफी अलग अलग अंदाज में कमेंट करते हुए रिएक्शन दिए थे। इस दौरान जहां कुछ लोगों ने इस जोड़ी को प्यार के लिए मिसाल बताया था, तो वहीं कई लोगों ने शादी के लिए महालक्ष्मी और रविंद्र चंद्रशेखरन को काफी ट्रोल भी किया था। बता दे महालक्ष्मी उम्र में रविंद्र चंद्रशेखरन से 20 साल छोटी है। ऐसे में शादी की तस्वीरें सामने आने के बाद लोगों ने उन्हें ‘पैसों की शादी’ जैसे ताने भी दिये थे।