Computer Keyboard Shortcuts: लैपटॉप या डेस्कटॉप दोनों का इस्तेमाल आजकल बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक हर कोई करता है। हर किसी का काम उसके बिना अधूरा है। ऐसे में अगर आप भी पीसी या लैपटॉप चलाते हैं, तो आप अपनी काम की गति आसान बनाने के लिए कुछ खास शॉर्टकट-की का इस्तेमाल कर अपनी स्पीड को बढ़ा सकते हैं। साथ ही इसके जरिए आप अपने कम को झटपट निपटा भी सकते हैं। आइए हम आपको कंप्यूटर के 10 सबसे जबरदस्त शॉर्टकट की के बारे में बताते हैं।
कीबोर्ड के 10 शॉर्टकट(Computer Keyboard Shortcuts)
- Win + Alt + R: यह स्क्रीन रिकॉर्डिंग शुरू करने के लिए होता है. इस शॉर्टकट से यह चंद सेकेंड में शुरू हो जाएगा.
- Win + number: इससे आप टास्कबार पर पिन किए गए ऐप्स तुरंत खोल सकते हैं. Win + 1, 2, 3 दबाने से टास्कबार पर पिन किए गए ऐप्स खुलते जाएंगे.
- Win + D: इस शॉर्टकट की से हाइड या डेक्सटॉप को शो किया जा सकता है.
- Alt + Enter: जब भी किसी फोल्डर या फाइल के प्रॉपरटीज़ देखना होता है उसे राइट क्लिक कर और फिर प्रॉपरटीज़ ऑप्शन को सेलेक्ट करना ज़रूरी होता है. लेकिन इस शॉर्टकट से तुरंत आपका काम हो जाएगा.
- Win + I: इसे दबाने पर Windows की सेटिंग्स खुल जाती हैं. इससे स्टार्ट मेनू खोलने और फिर सेटिंग्स आइकन पर क्लिक करने के कुछ स्टेप को फॉलो करने का झंझट खत्म हो जाएगा.
- Ctrl + number: ब्राउज़र, फ़ाइल एक्सप्लोरर या फिए नोटपैड में टैब के बीच जल्दी से नेविगेट करने का कोई तरीका ढूंढ रहे हैं तो क्रम में विशेष टैब पर नेविगेट करने के लिए बस Ctrl + 1, 2,3,4 इत्यादि दबाएं.
- Spacebar: चेकबॉक्स पर स्पेसबार दबाने से चेकबॉक्स तुरंत चेक और अनचेक हो जाता है.
- Num लॉक + एस्ट्रिक साइन (*): सेलेक्टेड फोल्डर के सभी सबफोल्डर देखने के लिए बस Num Lock और * दबाएं.
- F11: F11 से सेलेक्टेड विंडो को मैक्सिमाइज़ और मिनिमाइज़ जाता है.
- Ctrl + +/-: Ctrl + +/- बटन को एक साथ दबाने से किसी भी ब्राउज़र पर वेबपेज का ज़ूम लेवल बढ़ता या घटता है.
ये भी पढ़ें- सूटकेस मे फिट है 27 इंच का यह पोर्टबल LG TV, बिना बिजली कहीं भी देगा सिनेमा हॉल जैसा मज़ा; जाने कीमत
Latest posts by Kavita Tiwari (see all)
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024