बेटे Aryan Khan के घर लौटने के बाद Shahrukh Khan लेने जा रहे बड़ा फैसला! बच्चों के लिए करेगें ये काम

ड्रग्स केस में फंसे शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को जमानत तो मिल गई है, लेकिन अब अंदर खेमे से एक बड़ी खबर सामने आई है। खबरों के मुताबिक, आर्यन मामले से सबक लेकर शाहरुख अब अपने तीनों बच्चों की परवरिश को लेकर कोई बड़ा कदम उठा सकते हैं।

बच्चों के लिए करेगें ये काम

रिपोर्ट्स के मुतबिक, वे अब से अपने बच्चों का ज्यादा ध्यान रखेंगे और उनपर पूरी निगरानी करेंगे। सूत्रों से यह भी जानकारी सामने आई है कि शाहरुख नहीं चाहते हैं कि आगे से आर्यन जैसा कोई भी विवाद हो। इसलिए वे अब से अपने तीनों बच्चे आर्यन खान, सुहाना खान और अबराम खान को कड़ी निगरानी में रखेंगे।

काफी बिंदास ज़िंदगी जीते हैं आर्यन

आर्यन

आर्यन वैसे तो लाइमलाइट से दूर रहना ही पसंद करता है, लेकिन उसे बिंदास जिंदगी और लग्जरी लाइफस्टाइल जीने का काफी शौक है। सोशल मीडिया पर उनकी पार्टीज एन्जॉय करते कई फोटोज है। कई फोटोज में आर्यन को शर्टलेस है। 24 साल के आर्यन ने लंदन के सेवन ऑक्स स्कूल से 12वीं पास की है।

आर्यन की यहाँ हुई है पढ़ाई

आर्यन

उन्होंने मुंबई के धीरूभाई अंबानी स्कूल में भी पढ़ाई की है । मई 2021 में आर्यन की ग्रेजुएशन सेरेमनी की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। आर्यन ने 2020 में यूनिवर्सिटी ऑफ सदर्न कैलिफोर्निया से बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स, सिनेमैटिक आर्ट्स, फिल्म एंड टेलीविजन प्रोडक्शन, स्कूल ऑफ सिनेमैटिक आर्ट्स की डिग्री ली है।

पहले भी पड़ चुके हैं विवादों मे

आर्यन

आर्यन पहले भी विवादों से घिर चुके हैं । एक बार आर्यन खान अपने फेक एमएमएस को लेकर भी विवादों में आए थे। अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा के साथ भी उनके रिश्ते की बात सामने आई थी। कुछ वर्ष पूर्व दोनों की कुछ इंटीमेट होते फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे।

मिल चुका है अवार्ड

आर्यन ने 2004 में आई फिल्म द इनक्रेडिबल्स (हम हैं लाजवाब) और द लायन किंग (2019) में वॉइस ओवर किया था, जिसके लिए उन्हें बेस्ट डबिंग चाइल्ड वॉइस आर्टिस्ट का अवॉर्ड भी दिया गया था। आर्यन चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप मे कुछ फिल्मों में अभिनय भी कर चुके हैं। कभी खुशी कभी गम (2001) में बतौर उन्होंने अपने पिता के बचपन का रोल प्ले किया था।

बेटी सुहाना खान भी फिल्मों मे

सुहाना खान

वहीं, शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान अपने पिता की तरह बॉलीवुड में अभिनय कराना चाहती है। वे लंदन से एक्टिंग का कोर्स कर रही है। सुहाना अभी हायर एजुकेशन की पढ़ाई कर रही है। डांसिंग और स्पोर्ट्स उन्हें बेहद पसंद है। वो अक्सर ही स्कूल के कई स्पोर्ट्स इवेंट में शामिल होती रही हैं।शाहरुख चाहते हैं कि उनकी बेटी बेहतरीन डांसर बनकर दुनियाभर में उनका नाम रोशन करें।

सुहाना खान

अगस्त 2018 में जब सुहाना 18 की थी और मैगजीन कवर पर डेब्यू किया था, वे ग्लैमर मैगजीन वोग के फ्रंट पेज पर बेहद ही ग्लैमरस अवतार में दिखी थीं। शाहरुख खान ने खुद मैगजीन का कवर पेज लॉन्च किया था। इस इवेंट की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए शाहरुख ने लिखा था- दोबारा बेटी को अपने हाथों उठा रहा हूं, थैंक्स वोग। शूट के हर मूमेंट पर पापा की नजर थी, जबकि वे स्टूडियों में नहीं थे।

छोटे बेटे अबराम खान पढ़ाई कर रहे

अबराम खान

शाहरुख खान का सबसे छोटे बेटे अबराम खान की बात करें तो अभी धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में उसकी पढ़ाई चल रही है। उसका स्कूल बंद चल रहा है और वे घर से ही ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे हैं।

Manish Kumar