अभी भी 90 के दशक की इन अभिनेत्रियों पर जान छिड़कते है फैंस, आजकल कर रही हैं ये काम

Written by: Manish Kumar | biharivoice.com • 22 अप्रैल 2021, 4:36 अपराह्न

बॉलीवुड में 90 का दशक एक खास महत्व रखता हैं। इस दशक से जुड़ी बहुत सी यादें हैं जिसे लोग शायद ही भूल पाएंगे। वही इस दौर में बॉलीवुड ने अपने दर्शकों को ऐसी कई फिल्में दी जो लोगों के जहन में बस गई साथ ही इस दशक में कई अभिनेत्रियां ने अपने अभिनय और मासूमियत से लोगों के दिलों में एक खास जगह बना ली हैं। अपनी अदाओं से सबको दीवाना बनानें वाली यह खूबसूरत अदाकाराओं का आज भी क्रेज कम नही हुआ हैं। लोग आज भी उन्हें उतना ही प्यार करते हैं। तो चलिए आज हम आपको 90 के दशक की उन अभिनेत्रियों के बारे में बताते हैं जिनमे से कुछ आज भी बॉलीवुड से जुड़ी हुई हैं तो वही कइयों ने फिल्मी दुनिया से किनारा ले लिया।

महिमा चौधरी

फ़िल्म परदेस से बॉलीवुड में एंट्री लेने वाली महिमा चौधरी को आज हर कोई जानता हैं। अपनी मासूमियत और अभिनय से पहली ही मूवी में लोगों को अपना दीवाना बनाने वाली महिमा ने बहुत सी फिल्मों में काम किया हैं जिनमे धड़कन’, ‘खिलाड़ी 420′,’प्यार कोई खेल नहीं’, ‘दिल क्या करे’ जैसी फिल्में शामिल हैं। बॉलीवुड में सफल करियर होने के बावजूद भी महिमा ने कुछ सालों बाद बड़े पर्दे को अलविदा कह दिया और फिल्मी दुनिया से दूर हो गई। हालांकि महिमा ने अपने फिल्मों से दूर होने के फैसले पर बात करते हुए बताया कि वह जब अपनी फिल्म दिल क्या करें कि शूटिंग कर रही थी तब उनके साथ ऐसा भयंकर हादसा हुआ कि उन्होंने खुद को लाइमलाइट से दूर करने का मन बना लिया।

जूही चावला

फिल्मी दुनिया में अपने अभिनय और खूबसूरती से सबके दिलों को चुराने वाली जूही चावला ने बॉलीवुड को एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं। बहुत कम लोग ही ये जानते होंगे कि अपनी मुस्कान से लाखों लोगों को पागल बनाने वाली जूही चावला मिस इंडिया का खिताब भी जीत चुकी हैं। साथ ही जूही उन एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार हैं जिन्होंने शादी के बाद भी फिल्मों से किनारा नही किया और लगातार कई फिल्मों में नजर आई हैं। इसके अलावा जूही चावला ने शाहरुख के साथ आईपीएल की टीम कोलकाता नाईट राइडर्स में अपना पैसा भी लगाया हैं।

रवीना टंडन

“टिप टिप बरसा पानी” इस गाने में अपनी अदाओं से सबको माधोद करने वाली रवीना टंडन का बॉलीवुड में 90 के दशक में अलग क्रेज था। अभिनय के साथ साथ धमाकेदार डांस करने वाली रवीना भले ही इनदिनों फिल्मों से दूर हैं लेकिन अक्सर उन्हें ब्रांड के प्रमोशन के लिए एड्स करते देखा जाता हैं इसके अलावा वह एक डांस रियलिटी शो को भी जज करती नजर आई थी।

प्रीति जिंटा

बॉलीवुड की डिंपल गर्ल प्रीति जिंटा उन एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल हैं जिन्होंने बहुत कम समय में अपनी क्यूटनेस और खूबसूरती से दर्शकों का दिल जीत लिया था। प्रीति ने बॉलीवुड को एक से बढ़कर हिट फिल्में दी हैं जिनमे “चोरी चोरी चुपके चुपके”, सोल्जर, “द हीरो” जैसे नाम शामिल है। हालांकि इनदिनों वह बॉलीवुड से दूर हैं।

सोनाली बेंद्रे

“अकेली ना बाजार जाया करो नजर लग जायेगी” ये गाना सोनाली बेंद्रे पर फिल्माया गया था जो 90 के दशक में अपनी खूबसूरती से हर किसी को दीवाना बना दिया करती थी।बॉलीवुड के कई हिट फिल्मों में काम करने के बावजूद सोनाली अपनी शादी के बाद फिल्मी दुनिया से दूर हो गई। हालांकि बॉलीवुड से दूर होने के बाद भी सोनाली अपने फैन्स से सोशल मीडिया के माध्यम से जुड़ी रहती हैं और आये दिन अपनी नई नई तस्वीरे लोगों से साझा करती रहती हैं।

About the Author :

Manish Kumar

पिछले 5 सालों से न्यूज़ सेक्टर से जुड़ा हुआ हूँ। इस दौरान कई अलग-अलग न्यूज़ पोर्टल पर न्यूज़ लेखन का कार्य कर अनुभव प्राप्त किया। अभी पिछले कुछ साल से बिहारी वॉइस पर बिहार न्यूज़, बिजनस न्यूज़, ऑटो न्यूज़ और मनोरंजन संबंधी खबरें लिख रहा हूँ। हमेशा से मेरा उद्देश्य लोगो के बीच सटीक और सरल भाषा मे खबरें पहुचाने की रही है।