देश के सबसे युवा करोड़पति निखिल कामत जीरोधा के संस्थापक है। जीरोधा फर्म आज देश की सबसे बड़ी ब्रोकरेज फर्म कंपनी बन चुकी है।इस फर्म की शुरुआत निखिल ने 2010 के दौरान की थी। इन्होंने बहुत कम उम्र में ही सफलता हासिल किया लेकिन यह कहना गलत नहीं होगा कि इनके लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की।
बचपन में निखिल कामत को पढ़ाई में मन नहीं लगता तो उन्होंने शतरंज खेलना शुरू किया। 14 साल की उम्र में इन्होंने पुराने फोन खरीदने-बेचने का बिजनेस शुरू किया। जब यह बात उनकी मां को पता चली तो उनका यह भी धंधा बंद हो गया। इसके बाद स्कूल ने कम अटेंडेंस के कारण इन्हें एग्जाम देने से रोक लगा दिया तो सिर्फ 8000 महीने की सैलरी पर कॉल सेंटर में काम करना शुरू कर दिया।
ब्रोकरेज फर्म के बने मालिक
निखिल कामत ने अपने बड़े भाई नितिन का कामत के साथ ब्रोकरेज फर्म जीरोधा की शुरुआत की और देखते ही देखते यह देश के सबसे युवा अरबपति बन गए।
सिर्फ 14 साल की उम्र में की बिजनेस की शुरुआत
एक इंटरव्यू के दौरान निखिल कामत ने बताया कि मेरे पिता बैंक में जॉब करते थे। उनका ट्रांसफर बेंगलुरु में हो गया उन्हें बचपन से ही स्कूल की ट्रेडिशनल पढ़ाई में मन नहीं लगता था। इस वजह से वो स्कूल बंद करके शतरंज खेलने जाया करते थे। 14 साल की छोटी उम्र में ही निखिल कामत ने अपना पहला बिजनेस पुराने फोन खरीदना बेचना शुरू किया। हालांकि जब इस बात का पता उनकी मां को चला तो उनका यह बिजनेस बंद हो गया।
कम अटेंडेंस के कारण नहीं दे पाए एग्जाम
दरअसल स्कूल के रूल के अकॉर्डिंग परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों की अटेंडेंस के मुकाबले निखिल का अटेंडेंस बहुत कम था। इसलिए वह एग्जाम नहीं दे पाए। उनके माता-पिता को स्कूल भी बुलाया गया। उनके माता-पिता ने कहा निखिल तुम ऐसा कोई भी काम मत करना जिसकी वजह से हमें शर्मिंदा होना पड़े। स्कूल से ड्रॉप आउट होने के बाद निखिल को समझ नहीं आ रहा था कि आखिर क्या करें।
नकली सर्टिफिकेट बना कर कॉल सेंटर में किया काम
निखिल ने बताया कि 17 साल की उम्र में उन्होंने एक नकली सर्टिफिकेट बनवा कर कॉल सेंटर में शाम 4:00 बजे से रात 1:00 बजे तक काम किया करते थे। उन्हें कॉल सेंटर में काम करने के लिए 8000 सैलरी मिलती थी। इसी दौरान उन्होंने शेयर मार्केट में पहली बार पैसा लगाया था। उनके पिता को निखिल पर बहुत भरोसा था इसलिए उन्होंने कुछ पैसे दिए और कहा कि इसे मैनेज करो।
ऐसे हुई जीरोधा की शुरुआत
निखिल कामत ने जब अपना पैसा शेयर मार्केट में लगाया तो उन्हें अच्छा रिटर्न मिल रहा था। इसके बाद उन्होंने अपने कॉल सेंटर के मैनेजर को शेयर मार्केट में पैसा इन्वेस्ट करने के लिए मनाया। उनके मैनेजर भी शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने लगे। आपको बता दें कि कॉल सेंटर में अपने अंतिम साल निखिल एक भी दिन ऑफिस नहीं गए। लेकिन उन्हें सैलरी के साथ-साथ इंसेंटिव भी मिलता रहा। क्योंकि अपने मैनेजर के साथ कॉल सेंटर की पूरे टीम का पैसा मार्केट में इन्वेस्ट करके सबको अच्छा रिटर्न दिलवा रहे थे।
कॉल सेंटर में नौकरी छोड़ने के बाद उन्होंने अपने बड़े भाई के साथ मिलकर जीरोधा की शुरुआत की और देखते ही देखते भारत के सबसे बड़े ब्रोकरेज फर्म बन गई। 2020 में फोर्ब्स ने इन दोनों भाइयों को भारत के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में शामिल किया है। अरबपति बन जाने के बाद भी निखिल कामत में कोई बदलाव नहीं आया। वह आज भी दिन के 85% समय काम करते हैं। आपको बता दें कि निखिल अपने बड़े भाई के साथ एक ऐसेट मैनेजमेंट कंपनी True Beacon की शुरुआत की है।
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024