युवराज सिंह की खुली किस्मत, मिला IPL 2024 में इस टीम के हेड कोच बनने का मौका, 10 करोड़ से ज्यादा का ऑफर

Written by: Kavita Tiwari | biharivoice.com • 22 Jul 2023, 6:17 pm

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी युवराज सिंह सन्यास के बाद से ही क्रिकेट के मैदान से दूर नजर आ रहे हैं। युवराज सिंह ने अपने क्रिकेट करियर के दौरान भारतीय टीम में कई अहम भूमिका निभाई है, लेकिन सन्यास लेने के बाद वह किसी भूमिका में नजर नहीं आये। वही एक लंबे अरसे बाद युवराज सिंह को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है, जिसके मुताबिक सिक्सर किंग कहे जाने वाले युवराज सिंह को आईपीएल 2024 में एक टीम का हेड कोच बनने का ऑफर मिला है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक युवराज सिंह को आईपीएल की फ्रेंचाइजी के हैड कोच का ऑफर ही नहीं मिला, बल्कि साथ में एक बड़ा पैकेज भी ऑफर किया गया है।

युवराज सिंह को मिला आईपीएल से करोड़ों का ऑफर

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पंजाब किंग्स की मालकिन प्रीति जिंटा ने साल 2024 के लिए युवराज सिंह को हेड कोच बनाने की प्लानिंग की है। प्रीति जिंटा ने हेड कोच बनने के लिए युवराज सिंह को करोड़ों का ऑफर भी दिया है। हालांकि इस दौरान युवराज सिंह ने विदेशी लिंग में खेलने का हवाला देते हुए हेड कोच बनने का ऑफर ठुकरा दिया है। युवराज सिंह ने लीजेंड्स लीग में खेलने की बात करते हुए इस ऑफर से मना कर दिया है। अब वह लीजेंड्स लीग का हिस्सा बनने वाले हैं, जिसमें दुनिया के सभी पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों को क्रिकेट के मैदान में एक साथ देखा जाएगा।

शानदार रहा है युवराज का क्रिकेट करियर

बता दे युवराज सिंह का क्रिकेट करियर हमेशा शानदार फॉर्म में रहा है। उन्हें भारतीय टीम का ऑलराउंडर खिलाड़ी कहा जाता था। युवराज सिंह ने साल 2007 और 2011 के विश्व कप में अपने बल्ले का शानदार प्रदर्शन दिखाया है। बता दे युवराज सिंह ने भारतीय टीम के लिए 40 टेस्ट मैच में 1900 रन और 9 विकेट हासिल किए हैं, जबकि 300 वनडे मैचों में उन्होंने 8701 रन और 111 विकेट चटकाए हैं।

वही T20 में भी उनका बल्ला शानदार चला है। 58 टी-20 मैचों में उन्होंने 1177 रन बनाते हुए 28 विकेट चटकाए हैं। इसके अलावा आईपीएल के मैदान में भी युवराज का जलवा शानदार रहा है। उन्होंने अपने करियर में 132 आईपीएल मैच भी खेले हैं, जिसमें उन्होंने 24.77 की औसत से 2750 रन बनाए हैं। इसके अलावा युवराज ने 36 विकेट भी लिए हैं।

कैसा रहा पंजाब किंग्स का आईपीएल सफर

बता दे साल 2023 में पंजाब किंग्स कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई थी। हेड कोच ट्रेवर बेलिस की निगरानी में पंजाब टीम प्लेऑफ की रेस से ही पिछड़ गई थी। पंजाब किंग्स का आईपीएल 2023 का सफर 6 जीत और 8 हार के साथ खत्म हुआ था। वही कुल मिलाकर टीम ने आईपीएल में 12 अंक हासिल किए थे। ऐसे में आईपीएल के 2024 के सीजन में पंजाब किंग्स क्या कमाल दिखाती है और प्रीति जिंटा इसके लिए कौन सी मैनेजमेंट अपनाती हैं, यह देखना दिलचस्प होगा।

About the Author :

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।