Yuvraj Singh On MS Dhoni: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी और धमाकेदार बल्लेबाज युवराज सिंह ने साल 2007 में टी-20 विश्व कप और 2011 में विश्व कप के दौरान मैदान में अहम भूमिका निभाई थी। हालांकि इसके कुछ समय बाद ही उन्होंने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था। क्रिकेट के मैदान से भले ही युवराज ने संयास ले लिया हो, लेकिन क्रिकेट के साथ उनका नाम कभी अलग नहीं हुआ। ऐसे में वह हमेशा क्रिकेट की किसी ना किसी कहानी के चलते चर्चाओं में रहते हैं। वही हाल ही में युवराज सिंह ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान क्रिकेट के मैदान के उन दिनों को याद किया, जब भारतीय टीम की कमान विराट कोहली संभाल रहे थे। खास बात यह है कि इस दौरान उन्होंने धोनी को लेकर एक बार फिर अपनी कड़वाहट बयां की, जिसके चलते उनका इंटरव्यू चर्चाओ में आ गया है।
विराट कोहली का कंधा, धोनी निशाना
दरअसल बीते दिनों युवराज सिंह ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी वापसी के दिनों को याद करते हुए कई राज से पर्दा उठाया। उन्होंने विराट कोहली के बारे में बात करते हुए कहा- जब मैंने भारतीय टीम में वापसी की, तो विराट कोहली ने अपनी कप्तानी में मेरा समर्थन किया। अगर विराट कोहली मेरा समर्थन नहीं करते तो मेरी टीम इंडिया में वापसी नहीं हो पाती। युवराज ने जिस अंदाज में यह बात कही इसे एमएस धोनी पर तंज के तौर पर देख लोगों ने एक बार फिर दोनों के रिश्ते की कड़वाहट को लेकर चर्चाएं शुरू कर दी है।
बता दें कि युवराज सिंह ने साल 2011 विश्व कप में धमाकेदार प्रदर्शन किया था, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवार्ड भी मिला था। हालांकि इस टूर्नामेंट के बाद अपनी कैंसर की बीमारी से जूझते हुए उन्होंने भारतीय टीम का दामन छोड़ दिया और अपने इलाज के लिए अमेरिका चले गए। इसके बाद उन्होंने साल 2013-14 मई में एक बार फिर क्रिकेट के मैदान में वापसी की हालांकि इस दौरान कैंसर की बीमारी से जूझने के बाद वह फॉर्म में नजर नहीं आए।
2017 में फिर बनाया नया रिकॉर्ड
लंबे समय तक खराब प्रदर्शन के बाद युवराज सिंह ने हार नहीं मानी और जनवरी 2017 में उन्होंने भारतीय टीम में जबरदस्त वापसी की। इस दौरान उन्होंने अपने वनडे करियर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाया। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ मैदान में धुआंधार पारी खेलते हुए 127 गेंदों पर 150 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 3 छक्कों और 21 चौकों के साथ इंग्लैंड के गेंदबाजों के छक्के छुड़ा दिए।
साल 2000 से अपने इंटरनेशनल करियर का आगाज करने वाले युवराज सिंह ने 40 टेस्ट मैच में 33.93 की औसत से 19 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 9 विकेट भी चटकाए। इसके अलावा उन्होंने 304 वनडे मुकाबलों में 36.56 की औसत से रन बनाए। युवराज ने अपनी वनडे क्रिकेट की जर्नी में 11 विकेट चटकाए थे। वही T20 की बात करें तो बता दें कि युवराज 58 T20 मैच खेलते हुए 28.02 की औसत से 1117 रन बनाए थे और 28 विकेट के साथ खिलाड़ियों को पवेलियन लौटाया था। इस धमाकेेदार जर्नी के साथ युवराज का क्रिकेट करियर काफी शानदार रहा।