YouTube चैनल शुरू करते ही कर सकते हैं अंधाधुंध कमाई, जानें ये कमाल का तरीका

आज के समय में यू ट्यूब पर वीडियो देखना सभी को पसंद है, कई सारे ऐसे लोग भी हैं जो यू ट्यूब पर वीडियो अपलोड करके ऐड के जरिए पैसे कमाते हैं, ऐसे में यदि आप भी YouTube से पैसे कमाने के बारे में सोच रहे हैं तो इसके लिए पहले YouTube पार्टनर प्रोग्राम के बारे में जानकारी होना आवश्यक है और यह कैसे काम करता है, इस बारे में जानना भी आपके लिए आवश्यक है। YouTube क्रिएटर वीडियो से पैसे तभी कमा सकते हैं जब कि YouTube से उसका चैनल मोनेटाइज हो जाता है। इसके लिए आपके चैनल का 10,000 सब्सक्राइबर और 4000 घंटे का वॉचटाइम (Subscriber) होना आवश्यक है।

YouTube मोनेटाइजेशन तब होता है जबकि यूट्यूब आपके वीडियोज पर एड शुरू करने की परमिशन दे देता है। इसके लिए आपको YouTube चैनल के मोनेटाइजेशन इनेबल करना होता है। इसे इनेबल करने के बाद यूजर का YouTube से एक एग्रीमेंत (agreement) होता है जिसके तहत यूट्यूब हर उस चैनल जिस पर मोनेटाइजेशन इनेबल होता है, उस चैनल की मासिक आय का 45% काट कर चैनल की टोटल इनकम को गूगल एडसेंस को भेज देता है जिसे यूजर द्वारा अपने खाते में ट्रांसफर (transfer) किया जा सकता है।

यूट्यूब प्रीमियम

अपने यू ट्यूब चैनल पर ads के जरिये तो पैसे कमाया ही जा सकता है, इसके अलावा YouTube प्रीमियम से भी पैसे कमाया जा सकते है। दरअसल YouTube प्रीमियम एक तरह का Paid मेंबरशिप सर्विस है, जिससे लोग बिना विज्ञापन के वीडियो देख सकते हैं। YouTube Premium यूजर यदि आपकी वीडियो देखते हैं, तो इससे आपको अतिरिक्त पैसे प्राप्त होते हैं। दरअसल इससे प्रीमियम मेंबर्स को आपके वीडियो को बगैर ऑनलाइन मतलब डाउनलोड करने और देखने का मौका प्राप्त होता है।

चैनल मेंबरशिप

आपके YouTube चैनल के 30,000 से ज्यादा सब्सक्राइबर्स होने पर आप चैनल Memberships का लाभ उठा सकते हैं और इससे प्राप्त इनकम को अपनी टोटल इनकम में add सकते हैं। आपको भरा दे कि यहां लोग Memberships के लिए 4.99 डॉलर हर महीने भुगतान करते हैं। इस Memberships स्व् वीडियो तक जल्दी पहुंचा जाता हैं। इसके अलावा यूजर्स को लाइव चैट की भी सुविधाएं प्राप्त हो जाती हैं।

whatsapp channel

google news

 

ब्रांड्स के एडवरटाइजमेंट से

आज के समय में YouTube चैनलों के पास बड़ी संख्या में ऑडियंस होते हैं, जिससे वे अपना खुद का बिजनेस विकसित करने के लिए भी इसका उपयोग कर सकते हैं। कई ब्रांड्स YouTuberes को ब्रांड्स के एडवरटाइजमेंट करने देते हैं और इसके लिए भुगतान करते हैं। कई ब्रांड्स द्वारा YouTube पर वीडियोज को स्पांसर भी किया जाता है।

सुपर चैट के जरिए लाइव स्ट्रीम से कमाई करें

आज के समय मे सुपर चैट के जरिए भी YouTube से आप अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। इस सुविधा के द्वारा आपके वीवर्स को ऐसे चैट संदेश खरीदने का मौका मिलता है जो खास होता है और कुछ मामलों में उन्हें लाइव स्ट्रीम के कमेंट में सबसे ऊपर पिन किया जाता है। अतः YouTube पर लाइव आने पर आप अपनी स्ट्रीम से कमाई करने के लिए सुपर चैट को उपयोग में ला सकते हैं।

Share on