Yamaha ने लॉन्च किया जबरदस्त स्कूटर, स्पोर्ट्स बाइक जैसा लुक ही नहीं फीचर्स भी है जबरदस्त

Yamaha Aerox 155 Mileage And Price:  अगर आप नया स्कूटर खरीदने के बारे में सोच रहे हैं, तो आप यामाहा मोटर इंडिया के इस नए स्कूटर को देख सकते हैं। यामाहा कंपनी ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपने Aerox 155 स्कूटर का अपडेटेड वर्जन लॉन्च किया है। बता दे कंपनी ने इसके अपडेट वर्जन को 1,42,800 (एक्स-शोरूम, दिल्ली) की कीमत पर मार्केट में उतारा है।

Yamaha Aerox 155

बात इसके कलर ऑप्शन की करे, तो यह मैटेलिक सिल्वर, मैटेलिक ब्लैक, रेसिंग ब्लू और ग्रे वर्मिलियन जैसी चार कलर में मौजूद है। खास बात ये है कि ये एक मैक्सी-स्कूटर है, जिसका डिजाइन काफी हद तक स्पोर्ट्स बाइक से मैच होता है। कंपनी ने इसे अब OBD-2 के अनुरूप तैयार किया है। साथ ही इस स्कूटर में ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम (TCS) का फीचर भी दिया गया है

कैसा है Yamaha Aerox 155 का लुक

2023 Yamaha Aerox 155 को कंपनी ने स्पोर्टी डिज़ाइन के साथ ही दुबारा लॉन्च किया है। इस स्कूटर के फ्रंट एप्रन पर लगे समान स्प्लिट हेडलाइट और हैंडलबार पर एक छोटा वाइज़र भी दिया गया है। इसके साथ ही स्कूटर में पहले की तरह ही सिंगल-पीस सीट और सेंट्रल स्पाइन भी मौजूद हैं। यामाहा कंपनी के Yamaha Aerox 155 के अपडेट वर्जन में एक नई सिल्वर पेंट स्कीम दी गई है। साथ ही स्कूटर को ब्लैक एक्सेंट और गोल्डन कलर के स्टिकर के साथ सिल्वर पेंट में तैयार किया गया है। ऑल ओवर लुक के मामले में यो स्कूटर काफी जबरदस्त है।

whatsapp channel

google news

 

Yamaha Aerox 155

कैसा है Yamaha Aerox 155 का इंजन और फीचर्स

बात Yamaha Aerox 155 स्कूटर के इंजर और फीचर्स की करें, तो इसमें मिल रहा OBD2 नॉर्म्स का पालन करता है। इसके जरिये यह सीधे तौर यह रियल टाइम एमिशन की निगरानी कर सकता है। बता दे Yamaha Aerox 155 स्कूट में VVA (वैरिएबल वॉल्व एक्चुएशन) के साथ 155cc का लिक्विड-कूल्ड इंजन मिल रहा है, जो 13.9Nm के साथ 8,000rpm पर 15bhp की पीरृक टार्क जेनरेट करने में सक्ष है। साथ ही इस स्कूटर के इंजन को CVT गियरबॉक्स से भी जोड़ा गया है।

Yamaha Aerox 155

इसके अलावा ये भी जान ले कि Yamaha Aerox 155 स्कूटर के अपडेट वर्जन में आपकों ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम भी दिया जा रहा है। साथ ही इसके पहिये भी राइडिंग के तौर आपकी सुरक्षा का ख्याल रखते है। Yamaha Aerox 155 स्कूटर के दूसरे फीचर्स की बात करे तो इसके LED लाइटिंग, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, साइड-स्टैंड इंजन कट-ऑफ और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ ऑटोमैटिक स्टार्ट-स्टॉप, स्मार्ट मोटर जनरेटर, और एबीएस जैसे दमदार फीचर्स भी दिये गए हैं।  यामाहा के इस अपग्रेटेड स्कूटर में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और डुअल रियर शॉक्स भी मिल रहा है।

Share on