उंगलियों पर नहीं आपके आंख के इशारों पर चलेगा आपका Xiaomi टेबलेट, 3 दिन बाद होगा लॉन्च; जाने कीमत

Xiaomi Pad 6 Max Price, Feature And Booking Details: अगर आप नया टेबलेट खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए बड़ी खुशखबरी है। दरअसल शाओमी बहुत जल्द अपना एक नया जबरदस्त फीचर वाला टैबलेट लॉन्च करने वाली है। खास बात यह है कि इस टैबलेट में आपको कई ऐसे फीचर मिलेंगे, जो इससे पहले आपने कभी इस्तेमाल नहीं किए हैं। कंपनी की ओर से आने वाला ये नया टैबलेट Xiaomi Pad 6 Max के नाम से मार्केट में पेश किया जाएगा।

मालूम हो कि कंपनी की ओर से इसकी लॉन्चिंग की डेट के साथ-साथ इसकी कई जानकारी भी साझा कर दी गई है। आइए हम आपको शाओमी के इस नए टेबलेट Xiaomi Pad 6 Max की खासियत और इसके हैवी स्पेसिफिकेशन के बारे में डिटेल में बताते हैं।

14 अगस्त को लांच होगा Xiaomi Pad 6 Max

शाओमी का यह धमाकेदार टैबलेट 14 अगस्त को लॉन्च होगा। बता दे इस दौरान Xiaomi मिक्स फोल्ड 3 और Xiaomi Band 8 Pro के साथ Xiaomi Pad 6 Max को भी लॉन्च करने वाली है। शाओमी कंपनी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर इसके लॉन्च की जानकारी देते हुए बताया है कि पेज पर लाइव इसकी लॉन्चिंग की जायेगी। साथ ही इस टेबलेट में आपकों कई नए फीचर भी मिलेंगे।

8 स्पीकर्स के साथ मिला शानदार साउंड इफेक्ट

Xiaomi टेबलेट को कंपनी ने ग्रे कलर वेरिएंट में लॉन्च करने की तैयारी की है। इसमें आपकों 14 इंच के बड़े डिस्प्ले के साथ-साथ 8 स्पीकर्स भी मिलेंगे। साथ ही इसके रियर में यूजर्स को डुअल कैमरा सेटअप भी दिया जायेगा। इसके अलावा टेबलेट के बैक पैनल में कंपनी की ब्रांडिंग भी मौजूद होगी। गीगबेंच पर लिस्टिंग से पता चलता है कि इस टैबलेट में ग्राहकों को स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 का प्रोसेसर मिलेगा।

फास्ट चार्जिंग के साथ सुपर होगी इसकी स्पीड

साथ ही Xiaomi Pad में ग्राहको को 12GB की रैम दी जायेगी। बता दे शाओमी का ये टैबलेट आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉयड 13 पर रन करेगा। इसकी बड़ी बैटरी को फास्ट चार्ज करने के लिए इसमें आपकों 67W की फास्ट चार्जिंग का भी सपोर्ट भी दिया गया है। बात फीचर की करे तो इसमें डेप्थ सेंसिंग के लिए ToF सेंसर के साथ 3D मॉडलिंग का भी फीचर भी ऑफर किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें- लॉन्च हुआ Airtel Xstream AirFiber, बिना तार कहीं भी रॉकेट की स्पीड से चलेगा इंटरनेट; प्लान भी है सस्ता

इसके अलावा इसके फ्रंट कैमरे में भी ToF सेंसर मिलेगा, जिसका इस्तेमाल कर आप फेस मैपिंग का फीचर इसतेमाल कर सकते हैं। Xiaomi Pad 6 Max का सबसे धांसू फीचर ये है कि इसमें वीडियो या फिर म्यूजिक को आखों के इशारे से पॉज या फिर प्ले करने का फीचर मौजूद है, जो इससे पहले आपकों किसी टेबलेट में अब तक नहीं दिया गया है।

Kavita Tiwari