Xiaomi की पहली इलेक्ट्रिक कार मार्केट में हुई लॉन्च, जबरदस्त है फीचर्स और कीमत है कम

Xiaomi SU7 Electric Car: श्यओमी इलेक्ट्रिक व्हीकल की दुनिया में कदम रखा है. शाओमी ने बिजिंग में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार से पर्दा उठाया है. श्यओमी के सीईओ ने कहा कि SU7 पोर्श और टेस्ला के तुलना में काफी शानदार कार होगी. XIAOMI के लिए SU7 को बिजिंग ऑटोमेटिक इंडस्ट्री होल्डिंग कंपनी लिमिटेड के द्वारा बनाया जाएगा.

तीन वेरिएंट्स में पेश होगी Xiaomi SU7 Electric Car

SU7 इलेक्ट्रिक सिडान को कंपनी के लोकप्रिय स्मार्टफोन ब्रांड mi के तहत बेचा जाएगा और यह तीन वेरिएंट्स में उपलब्ध होगी. इसके तीनों वेरिएंट्स होंगे SU7, SU7 PRO, SU7 MAX. इसके डिजाइन काफी अच्छी होगी.

ये भी पढ़ें- Wagon R facelift: चुपके से मारुति ने तैयार कर डाली नई वैगनआर, पूरी डिजाइन ही बदल दी; लूट लेगी महफिल

SU7 को बेस्ट ऑटोमेशन ड्राइविंग फीचर्स जैसे सेल्फ पार्किंग, एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल आदि से लैस किया गया है. यह कार हाइपरओसस ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगी. इस प्रीमियम इलेक्ट्रिक सिडान की लंबाई चौड़ाई और ऊंचाई लगभग 4997mm, 1963 mm, 1440/1455 mm है. इस गाड़ी का व्हीलबेस 3000mm है.

whatsapp channel

google news

 

मिलेंगे काफी अच्छे फीचर्स

XIAOMI SU7 में आपको दो बैट्री पैक ऑप्शन देखने को मिलेगा. पहली बैटरी 73.6kWh LFP बैटरी और दूसरी 101kWh CTB होगा. इस कार की रेंज 800 KM तक हो सकती है। XIAOMI बाद में बड़े 150kWh बैटरी पैक के साथ SU7 का नया V8 वेरिएंट भी पेश होगा.

Also Read: Bike Safety Tips: बाइक चोरी करने मे चोर के छूट जाएगें पसीने, बस कर लीजिये ये छोटा सा काम

इस इलेक्ट्रिक सेडान में दो पावर ट्रेन ऑप्शन मिलने वाला है. सिंगल मोटर वेरिएंट की टॉप स्पीड 210 किलोमीटर प्रति घंटा है इसमें रियर व्हील ड्राइव सिस्टम मिलता है. इसमें कई तरह के जबरदस्त फीचर्स मिलेंगे जो कि आपको पहली नजर में पसंद आएंगे. डुअल-मोटर सेटअप के साथ ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम है. इसकी टॉप स्पीड 265 किमी प्रति घंटा है. यह 2.78 सेकंड में 0-100kmph हासिल कर सकती है.

Share on