Nitish Kumar बने JDU के नए अध्यक्ष, जानिए क्या है ललन सिंह को हटाने की वजह

Nitish Kumar: नीतीश कुमार जदयू के नए अध्यक्ष बन गए हैं. दिल्ली में शुक्रवार को हुई पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में इसका औपचारिक ऐलान कर दिया गया. यादव के नेता किसी त्यागी ने कहा कि ललन सिंह के इस्तीफा के बाद नीतीश कुमार सर्व सहमति से अध्यक्ष बने हैं. मीडिया से बातचीत के दौरान केसी सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार बीजेपी में नहीं जाएंगे. यह बीजेपी का एक प्रोपगेंडा है.

केसी सिंह ने दिया बड़ा बयान

केसी सिंह ने कहा कि जाति जनगणना को लेकर देश भर में अब प्रचार प्रसार किया जाएगा. उन्होंने कहा कि यह इंडिया गठबंधन का भी एजेंडा है. नीतीश कुमार जनवरी के महीने में जातिगत जनगणना के लिए निकलेंगे और इसकी शुरुआत को झारखंड से करने वाले हैं.

सूत्रों की माने तो नीतीश कुमार ने राष्ट्रीय परिषद की बैठक में अपने अध्यक्ष भाषण में कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष की जिम्मेदारी मुझे मिली है. उन्होंने कहा कि हम सभी जगह जाएंगे और राष्ट्र को प्रभावित करने वाले मुद्दों को उठाएंगे इसमें जातिगत जनगणना महिलाओं के सशक्तिकरण का मुद्दा और युवाओं का मुद्दा भी शामिल है.

Nitish Kumar ने कहीं बड़ी बात

उन्होंने कहा कि जाति का जनगणना बिहार में हुई है और आरक्षण की सीमा बढ़ाई गई है उसे मुद्दे को भी हम उठाएंगे. दूसरे राज्यों में भी इसे लागू करना चाहिए हमने शराब बंदी किया इसके अलावा युवाओं और महिलाओं के लिए काम किया. बिहार में भी बहुत ज्यादा काम हुआ है यह बात हम हर जगह बताएंगे.

whatsapp channel

google news

 

Also Read:Bigg Boss 17:आयशा खान ने खोला मुनव्वर फारूकी का बड़ा राज,बोली- मैं उसके साथ दो महीने तक हर दिन…

नीतीश कुमार ने एक जूता का संदेश दिया और कहा कि गठबंधन में तो मैं रोज कह रहा हूं कि जल्द से जल्द सीट शेयरिंग हो. उन्होंने कहा कि मैं कुछ नहीं चाहता लेकिन मैं चाहता हूं कि इंडिया गठबंधन मजबूत हो. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो नीतीश कुमार लल्लन सिंह को राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद से इसलिए हटाए क्योंकि नितेश कुमार खुद पावर में रहना चाहते हैं.

Share on