WPL 2023 Schedule: 4 मार्च से शुरू होगा महिला IPL, देखें कब-कहां खेले जायेंगे सारे मैच

WPL 2023 Schedule: महिला आईपीएल 2023 का आगाज जल्द ही होने वाला है। बता दें इस साल से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट का पहला सीजन 4 मार्च से शुरू होगा और इसका फाइनल मैच 26 मार्च को खेला जाएगा। बता दें कि WPL 2023 से जुड़ी ये जानकारी बीसीसीआई की ओर से अभी तक ऑफिशल नहीं हुई है। दरअसल वूमेंस प्रीमियर लीग की पांचों फ्रेंचाइजी को भेजे गए एक मेल से इस बात की पुष्टि हुई है कि टूर्नामेंट के लिए मुंबई के 2 स्टेडियम को बुक किया गया है, जहां यह मैच खेले जाएंगे।

जानकारी के मुताबिक इस दौरान ब्रेबोर्न स्टेडियम और डीवाई पाटिल स्टेडियम में यह सारे मैच खेले जाएंगे। ऐसे में इन स्टेडियम को चुनने की एक वजह यह है कि इनके चलते खिलाड़ियों को ज्यादा ट्रेवल नहीं करना पड़ेगा।

5 टीमों के बीच खेले जायेंगे WPL के सारे मैंच

बता दे वुमंस प्रीमियर लीग (WPL) में इस साल 5 महिला क्रिकेट टीम हिस्सा ले रही हैं, जिनमें दिल्ली, बेंगलुरु, मुंबई, गुजरात और यूपी की टीम में शामिल है। बात इन टीमों के कप्तान की करें तो बता दे कि यूपी की टीम की कप्तान अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज एलिसा हेली या भारत की युवा ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा हो सकती है। इस दौरान दीप्ति शर्मा के कप्तान बनने की उम्मीद सबसे ज्यादा जताई जा रही है, क्योंकि वह एक ऑलराउंडर प्लेयर है। दीप्ति गेंदबाजी, बल्लेबाजी के साथ-साथ वह फील्डिंग में भी काफी जबरदस्त है। यही वजह है कि यूपी की टीम ने उन्हें 2.6 करोड़ में खरीदा है।

whatsapp channel

google news

 

कौन है WPL की सबसे मंहगी खिलाड़ी

महिला प्रीमियर लीग (WPL) की नीलामी में सबसे महंगी खिलाड़ी के तौर पर भारतीय स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना को चुना गया है। बता दे स्मृति को आरसीबी की टीम ने अपने कप्तान के तौर पर चुना है। सबसे खास बात यह है कि आरसीबी ने स्मृति को 3.4 करोड रुपए में खरीदा है, जिसके साथ ही वह पूरे महिला प्रीमियर लीग की सबसे महंगी खिलाड़ी साबित हुई है। इस दौरान सबसे खास बात यह रही कि मुंबई इंडियंस और आरसीबी में स्मृति को खरीदने की होड़ नजर आई, जिसे आरसीबी ने 3.40 करोड़ रुपए में जीत लिया।

Share on