World Cup Final: फाइनल से पहले ICC के फैसले ने बढ़ाई टीम इंडिया की चिंता, यह अनलकी शख्स खड़ी कर सकता है मुश्किलें

World Cup Final 2023: वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और अब टीम इंडिया फाइनल में पहुंच चुकी है। अहमदाबाद में होने वाले फाइनल को लेकर टीम इंडिया काफी ज्यादा प्रैक्टिस कर रही है और फैंस की उम्मीद है अब टीम पर टिकी हुई है। वहीं दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को मात देकर फाइनल का टिकट अपने नाम कर लिया है। अब ऑस्ट्रेलिया और भारत का फाइनल मुकाबला होने वाला है इसी बीच ICC के एक फैसले की वजह से टीम इंडिया के सपोर्टर का चिंता बढ़ गया है।

World Cup Final 2023: वर्ल्ड कप के फाइनल में फैसला देगा यह अनलकी अंपायर

इंग्लैंड के रिचर्ड इलियास इलिंगवेर्थ और रिचर्ड कैटब्रा रविवार को होने वाले भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल में अंपायर होने वाले हैं। कैटब्रा बना 2015 वर्ल्ड कप में अंपायरिंग किए थे और यह उनका वर्ल्ड कप फाइनल में दूसरा मौका है। 2015 में उनके साथ दूसरे अंपायर कुमार धर्म सेवा थे।

इंग्लिशवेर्थ के लिए यह दूसरा वर्ल्ड कप है लेकिन पहली बार वह मैच अधिकारी के तौर पर मौजूद होने वाले हैं। 1992 में वर्ल्ड कप में बताओ और खिलाड़ी उन्होंने खेला था और फाइनल के लिए अन्य अधिकारियों त्रिनिदाद एवं टोबैगो के जोयल विल्सन तीसरे अंपायर, न्यूजीलैंड के क्रिस ग्रैंफनी चौथे अंपायर और मैच रेफ्रीजी जिंबॉब्वे के एंडी पाईक्रोफ्ट होने वाले हैं।

भारत के लिए पनौती बनेगा यह अंपायर

रिचर्ड कैटल ब्रा भारतीय टीम के लिए काफी अनलकी साबित हुए। साल 2021 जून में खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में न्यूजीलैंड से सिकस्त के दौरान कैटलब्रा ही टीवी अंपायर थे। 2019 वनडे वर्ल्ड कप सेमी फाइनल मुकाबले में भारत-न्यूजीलैंड से हार गया था और इस दौरान भी कैटलब्रा अंपायर के तौर पर मौजूद थे।

whatsapp channel

google news

 

Also Read: 7 साल बाद रोहित शर्मा ने वनडे में विकेट झटके तो खुशी से झूम उठी पत्नी ऋतिका, देखें वायरल वीडियो

2017 में चैंपियंस ट्रॉफी में भारत-पाकिस्तान से हार गया था और इस दौरान भी यही अंपायर मैदान पर मौजूद थे। 2016 में T20 वर्ल्ड कप सेमी फाइनल मुकाबले में भारत-वेस्टइंडीज से हार गया था और इस दौरान भी यह अंपायर मैदान पर मौजूद थे। 2015 वनडे वर्ल्ड कप सेमी फाइनल में भारत-ऑस्ट्रेलिया से हार गया था इस दौरान भी यही अंपायर मौजूद थे। कुछ लोगों का मानना है कि यह भारत के लिए अनलकी साबित हो सकते हैं।

Share on