क्रिकेट के लिए छोड़ दी सरकारी नौकरी, बिना IPL खेले टीम इंडिया में मिली जगह, जाने कौन है सौरभ कुमार?

Saurabh Kumar Cricketer: हैदराबाद टेस्ट में हार के बाद टीम इंडिया के मुश्किलें बढ़ती जा रही है. इस सीरीज का दूसरा टेस्ट 2 फरवरी से विशाखापट्टनम में खेला जाएगा. लेकिन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं बनेंगे.

ऐसा इसलिए क्योंकि रविंद्र जडेजा को पैर की मांसपेशियों में चोट लगी है जबकि केएल राहुल दाई जांघ में दर्द की शिकायत से जूझ रहे हैं. टेस्ट के लिए मुंबई के बल्लेबाज सरफराज खान बाएं हाथ के स्पिनर सौरभ कुमार और ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर को टीम इंडिया में जगह मिली है.

Saurabh Kumar Cricketer: जानिए कौन है

वाशिंगटन सुंदर और सरफराज खान के बारे में तो आपने सुना होगा लेकिन सौरभ कुमार को आप शायद नहीं जानते होंगे. दरअसल अब तक सौरभ कुमार ने एक भी आईपीएल नहीं खेला है लेकिन घरेलू क्रिकेट में उनका अच्छा अनुभव है. बाएं हाथ के स्पिनर सौरभ कुमार घरेलू क्रिकेट में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हैं.

आपको बता दें कि सौरभ कुमार ने 68 फर्स्ट क्लास मैच में 27 की औसत से 2061 रन बनाया है. उन्होंने अपनी घातक बल्लेबाजी से 290 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है. उत्तर प्रदेश से रणजी खेलने के लिए क्रिकेटर ने एयरफोर्स में नौकरी छोड़ दी और इन्होंने सेना की टीम से फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था.

whatsapp channel

google news

 

Also Read: स्टार क्रिकेटर के पिता अभी भी घर-घर कर रहे हैं गैस सिलेंडर की डिलीवरी, रिंकू सिंह के पिता का वायरल हुआ वीडियो

एयरफोर्स में नौकरी छोड़ अब टीम इंडिया की जर्सी में देखेंगे सौरभ कुमार

सौरभ कुमार का डेब्यू एयर फोर्स में सिलेक्शन खेल कोटे से हुआ है. उन्होंने नौकरी छोड़ने का फैसला किया और अब यह खिलाड़ी भारत के लिए खेलता हुआ नजर आएगा. भारत के स्टार क्रिकेटर रवींद्र के गैर मौजूदगी में सौरभ कुमार को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है.

Share on