जब से अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तारी हुई है तब से राकांपा प्रवक्ता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक एनसीबी मुंबई के क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेड़े पर धर्म परिवर्तन करने और आईआरएस की नौकरी पाने के लिए फर्जी जाति प्रमाण पत्र देने का आरोप लगाते आए हैं। इस वजह से नवाब मलिक आजकल काफी चर्चा में है । आखिर कौन है यह नवाब मालिक, क्या है इनका बैकग्राउंड आइए आपको सब कुछ बताते हैं विस्तार से ।
उत्तरप्रदेश में हुआ जन्म
महाराष्ट्र सरकार में अल्पसंख्यक, कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री नवाब मलिक का जन्म 20 जून 1959 को उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले के उतरौला तहसील क्षेत्र के दुधवा गांव में हुआ था । बाद में 1970 के करीब उनका परिवार मुंबई शिफ्ट हो गया जहां उन्होंने अपने आगे की पढ़ाई की । नवाब मलिक राजनीति में आने से पहले एक सफल बिजनेसमैन थे । उनके परिवार में उनकी पत्नी महजबीन, दो बेटियां निलोफर और सना तथा दो बेटे फराज और आमिर शामिल है ।
5 बार रह चुके हैं विधायक
काफी समय तक बिजनेस में अपना सिक्का जमाने के बाद नवाब मलिक ने राजनीति की तरफ रुख किया । आपको बता दें कि महाराष्ट्र में 5 बार विधायक रह चुके हैं नवाब मलिक । उन्होंने अपनी सियासी सफर की शुरुआत सपा के टिकट पर चुनाव लड़ कर किया । 1996 और 1999 में सपा के टिकट पर महाराष्ट्र के नेहरू नगर सीट पर चुनाव लड़ा और जीत दर्ज कराई ।
इसके बाद उन्होंने सपा का साथ छोड़कर 2004 में शरद पवार की एनसीपी का दामन थामा और उनके टिकट पर चुनाव लड़कर दोबारा उसी सीट पर जीत दर्ज की । आगे 2009 में विधानसभा में परिसीमन के बाद उन्होंने अनुशक्ति नगर सीट पर चुनाव लड़ा और वहां से भी उन्होंने जीत हासिल करते हुए चौथी बार विधायक बने । लेकिन साल 2014 के चुनाव में नवाब मलिक को करारी हार का सामना करना पड़ा । हालांकि 2019 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने फिर से जीत हासिल करते हुए 5 बार विधायक बने ।
समीर वानखेडे को लेकर कहीं यह बात
अगर देखे तो नवाब मलिक का अब तक का राजनीतिक सफर काफी शानदार रहा है । हाल में उन्होंने समीर वानखेड़े पर जो भी आरोप लगाए हैं उसे लेकर वह काफी चर्चा में है । इसे लेकर उन्होंने कहा है कि इसमें उनकी कोई व्यक्तिगत लड़ाई नहीं है सिर्फ सच ही लड़ाई है ।
- एक्स वाइफ़ मलाइका पर अरबाज़ ने कहा था- उसे अलग होना था, पीछा छुड़ाने के लिए देने पड़े करोड़ों - December 9, 2021
- उर्फी जावेद को भी पीछे छोड़ी बिग बॉस फेम निक्की तम्बोली, इस बबाल ड्रेस के शेयर किया हॉट फोटो - December 4, 2021
- क्रिकेट के साथ मॉडलिंग मे भी जलवा बिखेर चुकी हैं मिताली राज, बोल्ड फोटोशूट से सबको दी थी हिला - December 3, 2021