ये बॉलीवुड सेलेब्स जब भारी नुकसान झेलकर आ गए थे सड़क पर, फिर ऐसे पलटी थी किस्मत

बॉलीवुड के सितारें अपने एक फ़िल्म के लिए इतना पैसा चार्ज करते है कि एक आम इंसान अपनी पृरी जिंदगी में उतना कमा नही पाते। हालाँकि अगर करोड़ों रुपये कमाने के बाद भी बॉलीवुड स्टार्स की हालत सड़क पर आने जैसी हो जाये और उन्हें पैसों की तंगी हो जाये तो फिर ये सोचने वाली बात है। तो चलिए आज हम आपको बॉलीवुड के उन सितारों के बारे में बताते हैं जिन्होंने अपनी मोटी रकम के खोने की बात कई बार मीडिया में कही है।

अमिताभ बच्चन

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम सदी के महानायक अमिताभ बच्चन का है। भले ही आज अमिताभ बच्चन करोड़ों के मालिक हो मगर उनकी जिंदगी में एक वक़्त ऐसा भी था जब उन्हें पैसों की तंगी ने जकड़ा था। इस बात का खुलासा खुद बिग बी ने अपने ब्लॉग के जरिये किया था। साल 2000 में बिग बी ने अपने ब्लॉग में लिखा था कि पूरी दुनिया नए साल का जश्न मना रही है और मैं अपनी बर्बादी का जश्न मना रहा हूँ।

बिगबी ने अपने इस ब्लॉग में ऐसा इसलिए लिखा था क्योंकि ना तो उस वक़्त उनके पास कोई फ़िल्म थी और ना ही पैसा और उनकी कम्पनी एबीएलसी भी डूब गई थी। इतना ही नही उस वक़्त अमिताभ कई तरह के लीगल केस में भी फंसे हुए थे और टैक्स डिपार्टमेंट की तरफ से ये आर्डर था कि उन्हें रिकवरी के लिए अपना घर देना होगा। लेकिन इन सब चीजों से जूझ रहे अमिताभ को कुछ सालों बाद कौन बनेगा करोड़पति आफर हुई जिसके बाद उनके जीवन की गाड़ी पटरी पर आई।

शाहरुख खान

इस लिस्ट में दूसरा नाम बॉलीवुड के किंग खान यानी कि शाहरुख खान का है। फिल्मों और एड के जरिये करोड़ों कमाने वाले शाहरुख खान को भी एक वक्त पर पैसों की किल्लत का सामना करना पड़ा था। ये बात तब की है जब साल 2010 में शाहरुख ने अपनी सबसे बड़ी फ्लॉप मूवी रावन में अपनी पूँजी लगाई थी। जिसके बाद शाहरुख ने खुद कबूला था कि रावण जैसी फ़िल्म ना सिर्फ समय बल्कि पैसों की भी बर्बादी थी।

गोविंदा

अपने दौर के सबसे सफल एक्टर और हर निर्देशकों की पहली पसंद वाले गोविंदा भी इस लिस्ट में शामिल हैं। दरअसल ये तब की बात है जब काफी समय से गोविंदा बड़े पर्दे से दूर थे और फिल्मों के ना मिल पाने से वह कंगाली के स्तिथि पर पहुंच चुके थे। मगर फिर उन्हें पार्टनर जैसी ब्लॉकबस्टर मूवी आफर हुई तब जाकर  उनकी सारी मुसीबतें सुलझी। बीते दिनों एक इंटरव्यू के दौरान गोविंदा ने बताया था कि पिछले 14 से 15 सालों में उन्होंने अपना ढ़ेर सारा पैसा इस इंडस्ट्री में लगाया था मगर उन्हें इसका कुछ फायदा नही हुआ। इतना ही नही उन्हें उद्योग में भी लगभग 16 करोड़ का नुकसान झेलना पड़ा था।

राज कपूर

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता राज कपूर भी एक वक्त पर सड़क पर आने की स्तिथि में आ गए थे। दरअसल उन्होंने अपनी फिल्म “मेरा नाम जोकर” बनाने के लिए बैंक से मोटी रकम ली थी मगर जैसे ही ये फ़िल्म पर्दे पर रिलीज हुई ये उस साल की सबसे बड़ी फ्लॉप मूवी साबित हुई थी। जिसके बाद राज कपूर का सारा पैसा डूब गया था।

जैकी श्रॉफ

बॉलीवुड के जग्गू दादा जैकी श्रॉफ फ़िल्म इंडस्ट्री में एक बड़ा नाम है। अपने दौर में हिट पर हिट फिल्में देने वाले जैकी भले ही आज भी फिल्मों में नजर आते हो मगर एक वक्त था जब उन्होंने अपनी जिंदगी में पैसों की तंगी देखी थी। दरअसल, जैकी ने प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला से कर्ज के तौर पर ढ़ेर सारा पैसा लिया था मगर टाइम पर ना देने के बाद साजिद कोर्ट में जाने वाले थे। मगर ऐन मौके पर सलमान ने जग्गू दादा की मदद की और साजिद को कोर्ट जाने से रोका। जिसके बाद जैकी ने अपना एक फ्लैट बेचकर साजिद की रकम चुकाई थी।

पिछले 5 सालों से न्यूज़ सेक्टर से जुड़ा हुआ हूँ। इस दौरान कई अलग-अलग न्यूज़ पोर्टल पर न्यूज़ लेखन का कार्य कर अनुभव प्राप्त किया। अभी पिछले कुछ साल से बिहारी वॉइस पर बिहार न्यूज़, बिजनस न्यूज़, ऑटो न्यूज़, मनोरंजन संबंधी खबरें लिख रहा हूँ। हमेशा से मेरा उद्देश्य लोगो के बीच सटीक और सरल भाषा मे खबरें पहुचाने की रही है।

Leave a Comment