Whatsapp Frauds: बदलते दौर के साथ तकनीक और भी अपडेट होती जा रही है। ऐसे में अगर आप भी इन अपडेट होती तकनीकों के जरिए अपने काम को आसान बनाते हैं, तो जरा थोड़ा संभल चाहिए। क्योंकि इन दिनों इन अपडेट्स के नाम पर भारी नुकसान भी हो रहा है। इन अपडेट के साथ जहां आप अपने काम को आसान बना रहे हैं, तो वही इस दौरान आप एक सेकंड भर में कंगाल भी हो सकते हैं। खासतौर पर ऑनलाइन पेमेंट करते समय हमें कुछ सावधानियां बरतने की जरूरत है, क्योंकि एक गलत नंबर एक सेकंड में आपकी मेहनत वाली कमाई को उड़ा ले जाएगा।
वहीं कई बार इन सावधानियां को न बरतने पर आप साइबर क्राइम के शिकार भी हो जाते हैं जैसे-जैसे फीचर वर्ल्ड अपडेट हो रहा है। वैसे-वैसे स्कैमर भी फ्रॉड करने के नए-नए तरीके निकल रहे हैं। ऐसे में अब स्कैमर में आधार कार्ड के जरिए स्कैम का एक नया ही तरीका निकाला है।
आधार कार्ड अपडेट के नाम पर हो रही ठगी (Whatsapp Frauds)
इस नए तरीके के साथ अब स्कैमर आधार कार्ड धारकों को अपना शिकार बना रहे हैं। ध्यान रखिए अगर आपको भी आपके आधार कार्ड को अपडेट करने के लिए डॉक्यूमेंट शेयर करने या ईमेल या व्हाट्सएप पर संदेश मिलता है, तो थोड़ा सा सावधान हो जाइए, क्योंकि यह आपको धोखा देने का एक नया तरीका है। ऐसे में इस तरह के किसी भी ईमेल या मैसेज का जवाब ना दें। वरना यह ठग अपडेट के नाम पर आपके अकाउंट को खाली कर देंगे।
UIDAI ने जारी की चेतावनी
आधार कार्ड बनाने वाली ऑफिशियल वेबसाइट UIDAI की ओर से आधार कार्ड धारकों के लिए एक जरूरी चेतावनी जारी की गई है, जिसमें कहा गया है कि वह कभी भी अपने नागरिकों को व्हाट्सएप या ईमेल के जरिए आधार कार्ड डिटेल को अपडेट कराने के लिए डॉक्यूमेंट शेयर करने के लिए नहीं कहती है। ऐसे में आपको आधार कार्ड अपडेट के नाम पर हो रहे इस नए गेम से बचने की जरूरत है, जो भी यूजर आधार कार्ड को अपडेट कराने के नाम पर अपने पर्सनल डॉक्यूमेंट को शेयर करेंगे, वह ठगी का शिकार बन सकते हैं। ऐसे में आपकी सावधानी ही आपकी सुरक्षा है।
#BewareOfFraudsters
— Aadhaar (@UIDAI) August 17, 2023
UIDAI never asks you to share your POI/ POA documents to update your #Aadhaar over Email or Whatsapp.
Update your Aadhaar either online through #myAadhaarPortal or visit Aadhaar centers near you. pic.twitter.com/QZlfOnBp54
इसके साथ ही आधार कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट UIDAI की ओर से अपने ट्विटर पोस्ट में यह कहा गया है कि- UIDAI आपसे कभी भी ईमेल या वॉट्सऐप पर अपने #आधार को अपडेट करने के लिए अपने पीओआई/पीओए दस्तावेज साझा करने के लिए नहीं कहता है. अपने आधार को या तो #myAadhaarPortal के माध्यम से ऑनलाइन अपडेट करें या अपने नजदीकी आधार केंद्रों पर जाएं. साथ ही, आधार से संबंधित सेवाओं का लाभ उठाने के लिए गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध mAadhaar ऐप का भी उपयोग किया जा सकता है.
कहां और कैसे करें आधार कार्ड ठगी मामले की शिकायत
अगर आपके साथ भी आधार कार्ड के नाम पर कोई ऑनलाइन ठगी हुई है, तो आप तुरंत इसकी रिपोर्ट साइबर टीम को करें। साइबर टीम तुरंत इस मामले में एक्शन लेगी। ऑनलाइन ठगी की शुरुआत 2 से 3 घंटे में करना बेहद जरूरी होता है, क्योंकि आप जितनी जल्दी ऑनलाइन ठगी की शिकायत करते हैं उतनी ही जल्दी आपके पैसे मिलने की संभावना बढ़ जाती है।
ये भी पढ़े- पॉर्न वेबसाइट देखने वालों पर भारत सरकार लगा रही हजारों का जुर्माना? क्या है पूरा मामला
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024