IAS का एग्जाम सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक माना जाता है. हर साल के बच्चे IAS की तैयारियां करते हैं। लिखित परीक्षा पास करने के बाद कैंडिडेट्स को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है। तब जिस चीज की सबसे ज्यादा जरूरत होती है वह है आत्मविश्वास और ‘आउट ऑफ द बॉक्स’ सोचने की क्षमता। कुल मिलाकर यह एक परीक्षा है श्रेष्ठ में से सर्वश्रेष्ठ के चयन की। यूँ तो आपने आईएएस के इंटरव्यू के दौरान पूछे गए सवालों के बारे में कई बार सुना और पढ़ा होगा, लेकिन आज हम कुछ ऐसे अजीबोगरीब सवालों से रूबरू करवाने वाले है, जो लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सर्विसेज परीक्षा के दौरान पूछे गए थे।
1- 6,5 और 9 के बीच कौन सा चिन्ह लगाएं जिससे आने वाले संख्या 5 से बड़ी और 9 से छोटी हो?
Ans- दशमलव
2- राजेश अपने आगे बैठी हुई महिला को बताता है कि वह मेरी पत्नी के पति की मां की बेटी है तो उस महिला का राजेश से क्या संबंध है?
Ans- बहन
3- ऐसा कौन सा नाम है जिसे हिंदी, इंग्लिश और गणित में एक साथ लिखा जा सकता है?
Ans- V 9 द
विनोद एक ऐसा नाम है जिसे हिंदी इंग्लिश और अंग्रेजी तीनों शब्दों में ही लिखा जा सकता है।
4- अ – ब का पिता है परंतु ब – अ का पुत्र नहीं है, क्यों?
Ans- क्योंकि ब – अ की पुत्री है।
5- क्या आप एक ऐसे कलम से जिसके अंदर लाल रंग की इंक भरी हुई हो नीला लिख सकते हो?
Ans- जी हां ‘नीला’ स्याही का रंग लाल है लेकिन उसके पेपर पर नीला लिख सकते हैं।
6- ऐसी कौन सी चीज है जिसे डूबते देख कोई बचाने नहीं आता?
Ans- सूरज
7- वह कली जो पत्तों में इस तरह छुपा जाती है कि दिखाई नहीं पड़ती
Ans- छिपकली
8- अंग्रेजी का 3 अक्षरों का वह कौन सा शब्द है जो एक लड़की को महिला बना देता है?
Ans- Age यानी उम्र
9- भारी बारिश के बीच रात में आप कार से कही रहे हैं आप एक बस स्टॉप से गुजरते हैं जहां 3 लोग बस का इंतजार कर रहे हैं एक बूढ़ी औरत है जिसे तुरंत मदद चाहिए एक आपका पुराना दोस्त जिसने कभी आप की जान बचाई थी और एक लड़की है जो आपके सपनों के साथ ही हो सकती है, कार में आप 2 लोगों को बैठा सकते इस परिस्थिति में आप क्या करेंगे।
Ans- उम्मीदवार ने इस बात का जवाब बड़ी आसानी से दिया मैं अपनी कार की चाबी अपने दोस्त को दूंगा वह कार में बूढ़ी औरत को अस्पताल लेकर जाएगा। जबकि मैं अपने सपनों के साथी के साथ बस स्टॉप पर रुकुगा।
10- एक ऊंट का मुंह उत्तर में है दूसरे का दक्षिण में क्या दोनों ऊँट एक ही बर्तन में एक साथ खाना खा सकते हैं?
Ans- बिल्कुल खा सकते हैं क्योंकि दोनों ऊँट आमने सामने बैठे हैं।
11- वह क्या चीज है जिसे हम दिन की रोशनी में भी नहीं देख पाते
Ans- अंधेरा
12- वह क्या है जिसे आप अपने सीधे हाथ से नहीं छू सकते?
Ans- अपने सीधे हाथ का पिछला हिस्सा और सीधे हाथ की कोहनी
13- उस पक्षी का नाम बताओ जिसके सिर पर पैर होते हैं?
Ans- सभी पक्षी के सिर, पर और पैर होते हैं।
14- छिला तो छिलका नहीं, खाओ तो गुदा नहीं, काटो तो गुठली नहीं?
Ans- बर्फ
15- मान लीजिए आप एक आईएएस अफसर है और सड़क पर जा रहे हैं ऐसे में किसी ने आपको अचानक घुसा मार दिया तो आप क्या करेंगे?
Ans- इस प्रश्न का कैंडिडेट ने उत्तर दिया सबसे पहले मैं पता करूंगा कि उसने ऐसा क्यों किया! क्या उसकी कोई रंजिश थी मुझसे या कोई अपराधी है जो हमला करने आया था या फरियादी जिसे मदद की जरूरत है। हो सकता है सिस्टम का गुस्सा मुझ पर निकाल रहा है इसके बाद ही मैं कोई एक्शन लूंगा।
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024