इन कारणों से सबसे ज्यादा कटते हैं Challan! भूलकर भी कभी मत करना ये गलतियां

Traffic Challans: क्या कभी आपके मन में ऐसा आया है कि अगर देश में यातायात नियम ना हो तो कैसी स्थिति बन जाएगी। जरा एक बार सोच कर देखिए, कोई भी अपनी मर्जी से अपने वाहन को कही थी और कैसे भी चलाता दिख सकता है, जिसकी वजह से हादसे होंगे और सड़क पर चलना काफी मुश्किल हो जाएगा। इसके अलावा सड़क पर जाम की स्थिति भी बन जाएगी। इसलिए बेहतर यातायात मुहैया कराने के लिए यातायात नियमों की जरूरत होती है। इसी वजह से भारत में भी कई यातायात नियम बनाए गए है।

यातायात नियमों का उल्लंघन करने से जेल भी प्रावधान किया गया है। जी हां, कई ऐसे यातायात नियम है जिसमे जेल तक हो सकती है। ऐसे में जरूरी है कि यातायात के नियम का पालन जरूर करें। कई लोग अनजाने में यातायात नियमों का उल्लंघन कर देते हैं क्योंकि उन्हें इस नियम के बारे में पता नहीं होता है कि नियम क्या है।

इस बातों का रखें ध्यान

वैसे देखा जाए तो यातायात से जुड़े बहुत सारे नियम हैं लेकिन कुछ सामान्य नियम है जिन्हें हमेशा ही फॉलो किया जाना चाहिए, जिसके बारे में सभी को पता भी होना चाहिए- जैसे कि मोटरसाइकिल या दो पहिया वाहन पर 2 से ज्यादा लोगों का सफर नहीं करना, स्पीड लिमिट का पालन करना यानि ओवरस्पीडिंग नहीं करना, गलत साइड पर वाहन नहीं चलाना, कारों में सीट बेल्ट पहनना, बिना DL के वाहन नहीं चलाना आदि।

यह कुछ बेसिक से नियम है, आमतौर पर इनका उल्लंघन करने पर सबसे ज्यादा चालान काटा जाता है, इसके अलावा वाहन से जुड़े पेपर ना होना, जैसे की आरसी, इंश्योरेंस, पीयूसी आदि नहीं होने पर भी या फिर वैध  नहीं होने पर भी चालान काटे जाते हैं। इसलिए इन सभी को लेकर आप सावधानी बरतें और जब भी  बाहर निकले तो यह सुनिश्चित कर लें कि आप यातायात के नियम का पालन कर रहे हैं।

whatsapp channel

google news

 
Share on