Weather Update: पटना सहित 23 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, फटाफट देखें आपके जिले-शहर का हाल

Today Weather Update: बिहार के कई हिस्सों में मानसून की वापसी के साथ ही झमाझम बारिश का दौर जारी है। बीते कुछ दिनों से राज्य के लगभग ज्यादातर हिस्सों में बारिश हो रही है। वही मौसम विभाग ने इस दौरान बिजली चमकने, मेघ गर्जन और वज्रपात की संभावना भी जताई है और लोगों से मौसम का हाल देखते हुए ही घर से बाहर निकालने की अपील भी की है। इस दौरान मौसम विभाग ने बिहार की राजधानी पटना समेत अन्य 23 जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है।

बिहार के इन जिलों में जमकर बरसा बदरा

प्रदेश में बीते कुछ दिनों से झमाझम बारिश का दौर जारी है। इस दौरान पूर्वी चंपारण और पश्चिमी चंपारण में सबसे ज्यादा बारिश हुई। 204 मिमी की बारिश के साथ दोनों जिलों में तापमान काफी नीचे आ गया है। वहीं सीतामढ़ी, मधुबनी, शिवहर, पूर्णिया, दरभंगा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, मधेपुरा, सुपौल में 115 मिमी के करीब बारिश हुई।

इन जिलों में होगी झमाझम बारिश

बारिश के दौर को देखते हुए मौसम विभाग ने बिहार की राजधानी पटना, सीवान, सारण, वैशाली, अररिया, गोपालगंज, किशनगंज, बेगूसराय, मुंगेर, बांका, भागलपुर और खगड़िया में 65 से 115 मिमी बारिश की चेतावनी जारी की है। इस दौरान मौसम विभाग ने इन जिलों के अधिकांश हिस्सों में वज्रपात और मेघ गर्जन की चेतावनी भी जारी की है साथ ही मौसम विभाग का कहना है कि राज्य के अन्य जिलों में भी माध्यम से हल्की बारिश होने की संभावना है।

अब बात बीते 24 घंटे के मौसम की करें तो बता दें कि इस दौरान राजधानी पटना में 0.7 डिग्री की गिरावट के साथ तापमान 29.4 डिग्री सेल्सियस रहा। तो वही शेखपुरा में तापमान 35.6 डिग्री और समस्तीपुर में 28.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। इसके साथ ही राज्य के तमाम हिस्सों में हो रही बारिश के कारण लोग मौसम का मजा उठा रहे हैं।

whatsapp channel

google news

 

भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी

वहीं मौसम विज्ञान केंद्र, पटना द्वारा साझा की गई मौसम की रिपोर्ट के मुताबिक मानसून की द्रोणी रेखा फिरोजपुर, अंबाला, बरेली, पटना से होते हुए पूर्व दक्षिण पूर्व की ओर मिजोरम तक प्रभावी है। इसके साथ ही एक अन्य द्रोणी रेखा समुद्र तल से औसत 1.5 किलोमीटर ऊपर उत्तर पश्चिम, उत्तर प्रदेश से बिहार होते हुए हिमालय, पश्चिम बंगाल एवं सिक्किम तक प्रभावित नजर आ रही है। इसके साथ ही एक अन्य परिसंचरण समुद्र तल से औसत 3.21 किलोमीटर से 5.8 किलोमीटर के बीच दक्षिणी उत्तर प्रदेश के क्षेत्र में विस्तृत है, जिसके चलते आज बिहार के आधे से ज्यादा हिस्सों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है।

Share on