बिहार का मौसम बना खतरनाक, बारिश के बाद पश्चिमी हवा का प्रभाव, पड़ने वाली है भीषण गर्मी

बिहार में एक बार फिर से लू की स्थिति बनने वाली है। पिछले 24 घंटों में राज्य के कई जिलों में बूंदाबांदी व‌ गर्जन के बाद हवा के बदले रुख से अचानक मौसम की स्थिति बदल गई है। हवा के रुख में शुक्रवार को बदलाव देखा गया है, पश्चिमी से पूर्वी हुई हवा लू की स्थिति बढ़ा रही है।

Bihar Weather Update

बिहारीवासियों पर मंडराया लू का खतरा

मौसम विभाग का कहना है है कि आगामी 5 दिनों तक लू का खतरा बना रहेगा। शनिवार की सुबह तक बारिश जैसा माहौल रहा लेकिन अचानक से गर्मी आ गई। ऐसे मौसम में शरीर में पानी की मात्रा कम होने से बड़ा नुकसान हो सकता है। मौसम विभाग के साथ ही बिहार का स्वास्थ्य महकमा भी पूरी तरह सचेत हो गया है।

Bihar Heat Wave Alert

whatsapp channel

google news

 

पचना सहित इन जिलों के लिए अलर्ट जारी

मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर, बेगूसराय, सुपौल, अररिया, खगड़िया, सहरसा, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, मोतिहारी, पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, पूर्वी चंपारण, किशनगंज, सीवान, जमुई, गोपालगंज, नवादा और बांका में शनिवार की सुबह आठ बजे तक हल्की से मध्यम स्तर तक बूंदाबांदी हुई है। मौसम विभाग ने कहा है कि इन जिलों में बारिश के बाद गर्मी से निजात तो मिली है लेकिन हवा का रुख परिवर्तन से एक बार फिर लू का खतरा बढ़ जाएगा। आने वाले 5 दिनों तक बारिश की कोई संभावना नहीं है।

Bihar Heat Wave Alert

मौसम एक्सपर्ट आशीष कुमार ने बताया कि आने वाले 5 दिनों तक पारा बढ़ेगा। मौसम में शनिवार से पूरी तरह बदल जाएगा। अब तक का तापमान सामान्य से 4 से 6 डिग्री कम था, अब फिर से बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। एक बार फिर से यह राज्य में हीटवेव को लेकर संभावना जताई गई है। राज्य के दक्षिणी हिस्से में इसका ज्यादा असर देखने को मिल सकता है। पूर्वी हवा पश्चिमी होने के वजह से तेजी से गर्मी का प्रभाव बढ़ेगा। राजधानी पटना का भी पारा ऊपर बढ़ सकता है। 42 डिग्री तक यहां का तापमान पहुंचने की उम्मीद जताई गई है। लोगों को ऐसे मौसम में सचेत रहने की जरूरत है।

Share on