Weather Alert: 3 मार्च तक इन राज्यों में होगी बारिश, ओले गिरने का भी अलर्ट जारी

Weather Alert: आजकल मौसम में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. उत्तर भारत के अलग-अलग इलाकों में मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है. एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ 29 तारीख तक पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में असर दिखाएगा. इसका असर उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में एक से तीन मार्च के बीच देखने को मिल सकता है. इस बीच अलग-अलग जगह पर बारिश होने वाली है. मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में आंधी और बिजली गिरने की आशंका बन रही है.

मौसम विभाग के अनुसार पंजाब हरियाणा चंडीगढ़ और दिल्ली में 1 से 2 मार्च के बीच मौसम खराब रह सकता है. इस दौरान इन राज्यों में बारिश हो सकती है और बिजली गिरने की आशंका बन रही है. उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कुछ हिस्सों में शुक्रवार और शनिवार को बारिश हो सकती है. मध्य प्रदेश के कुछ इलाकों में बारिश की खबर है ,वही शिवपुरी में मौसम का मिजाज बदलने से तेज बारिश हुई है. मध्य प्रदेश के कुछ इलाकों में बारिश होने से फसलों पर काफी बुरा असर पड़ा है.

2 मार्च को उत्तराखंड और पंजाब के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है, वही 1 मार्च को हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग स्थान पर भारी बारिश और बर्फबारी हो सकती है. भारत के कई इलाकों में बारिश होने से ठंड में बढ़ोतरी हो गई है.

राजस्थान के कई जगहों पर बारिश के आसार: Weather Alert

नई पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राजस्थान में सोमवार को एक बार फिर से मौसम ने करवट लिया है. राजधानी जयपुर सहित कई इलाकों में बादल छाए हुए हैं वहीं मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार अगले 24 घंटे में जोधपुर बीकानेर अजमेर कोटा और जयपुर के कई हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है. 2 मार्च को जोधपुर बीकानेर अजमेर जयपुर और भरतपुर के कुछ हिस्सों में मौसम खराब होगा. इन जगहों पर 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है.

whatsapp channel

google news

 

जम्मू कश्मीर में बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी

जम्मू कश्मीर के कई हिस्सों में पश्चिमी विक्षोभ के वजह से अगले 24 घंटे के दौरान मौसम बिगड़ सकता है. मौसम विज्ञान केंद्र श्रीनगर के अनुसार मंगलवार को कई जगहों पर हल्की बारिश और बर्फबारी की आशंका है. जम्मू कश्मीर में 28 फरवरी को बादल छाए रहेंगे. अलग-अलग ऊंचाई वाले स्थान पर बारिश हो सकती है. 1 से 3 मार्च के बीच हल्की मध्यम बारिश होने का अनुमान है.

Share on