Weather Alert: बिहार-यूपी में फिर से आंधी तूफान का अलर्ट, जाने किस-किस दिन होगी बारिश

Weather Alert: पहाड़ों पर होने वाले बर्फबारी के वजह से मैदानी इलाकों में एक बार फिर से तापमान घटा है. वही ताजा पश्चिमी विक्षोभ दिल्ली और उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में बारिश का कारण बन सकती है. मौसम विभाग ने सोमवार को मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, अरुणाचल प्रदेश और दिल्ली एनसीआर समेत कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही कई जगह पर ओलावृष्टि भी हो सकता है. मौसम विभाग का अनुमान है कि उत्तर प्रदेश में प्रयागराज के आसपास मंगलवार को बारिश हो सकती है.

मंगलवार को यूपी में हो सकती है बारिश (Weather Alert)

27 फरवरी यानी मंगलवार को पूरे उत्तर प्रदेश में हल्की मध्यम बारिश हो सकती है. इसके अलावा शुरुआती मार्च में भी एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है जो की ठंड को कम नहीं होने देगा. मौसम विभाग के अनुसार 29 फरवरी से पश्चिमी हिमालय क्षेत्र और 1 मार्च से 4 मार्च तक मैदानी इलाकों में पश्चिमी विक्षोभ का असर दिख सकता है. 27 फरवरी को बुंदेलखंड मध्य प्रदेश उत्तर प्रदेश में कुछ जगहों पर ओलावृष्टि हो सकती है.

कई राज्यों में हो सकती है बर्फबारी

मौसम विभाग की माने तो जम्मू कश्मीर, गिलगित, बालटिस्तान, लद्दाख में चमक गरज के साथ बारिश हो सकती है. इसके अलावा ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी जारी रहेगी और हिमाचल उत्तराखंड में भी बर्फबारी होगी. बिहार, पश्चिम बंगाल, उड़ीसा और छत्तीसगढ़ में हल्की बारिश हो सकती है और इसके अलावा पूर्वी असम, आंध्र प्रदेश में भी बारिश का अनुमान है.

whatsapp channel

google news

 

अगले 24 घंटे में विदर्भ तेलंगाना और मराठवाड़ा के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है. 26 फरवरी को पंजाब और हरियाणा के कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है. इन इलाकों में बादल छाए रहेंगे और मौसम विभाग का पूर्वानुमान कहता है कि उत्तर प्रदेश के मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. 27 फरवरी तक आंधी तूफान कई राज्यों में देखने को मिलेंगे.

Share on