Viral Video: बचपन हर किसी की जिंदगी के जीवन का वो खूबसूरत पड़ाव होता है, जो उन्हें अपने जीवन के अंतिम छोर तक याद रहता है। बचपन की यादें मीठी भी होती है और खट्टी भी… कुछ यादें रुलाती है तो कुछ यादें बदलते वक्त के साथ अगर किसी खिड़की से नजर आ जाए, तो चेहरे पर हंसी ले आती है। कुछ ऐसा ही नजारा आज ट्विटर पर वायरल हुए एक वीडियो में भी नजर आ रहा है, जिसमें एक बच्चा योगा की क्लास में बैठे इस कदर मदमस्त योगा कर रहा है कि हर कोई उसके इस मनमौजी अंदाज़ की तारीफ करता और अपने बचपन को याद नजर आ रहा है।
बचपन के दिन ❤️???? pic.twitter.com/pnNZ0rrPoK
— ज़िन्दगी गुलज़ार है ! (@Gulzar_sahab) December 10, 2022
टि्वटर पर वायरल योगा करते बच्चे का वीडियो
सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां हर दिन कई अलग-अलग तरह के वीडियो वायरल होते हैं। ऐसे में आज हम जिस वायरल वीडियो की बात कर रहे हैं वह एक छोटे से बच्चे का योगा वीडियो है, जिसे जिंदगी गुलजार है… नाम के एक ट्विटर यूजर ने शेयर किया है। बता दे गुलजार साहब नाम के इस ट्विटर होल्डर ने इस वीडियों से पहले भी कई मजेदार वीडियो साझा किये है। दरअसल इस ट्विटर अकाउंट पर हर दिन कई अतरंगी और मजेदार वीडियो साझा होते हैं।
वीडियों देखती है आयेगी बचपन की याद
10 दिसंबर को गुलजार साहब नाम के ट्विटर से साझा किया गया यह वीडियो अब तक 4000 व्यूज के आंकड़े पास पहुंच गया है। इस वीडियो को देखने के बाद हर कोई कमेंट सेक्शन में अपने बचपन को याद करता नजर आ रहा है। बच्चे का मनमौजी अंदाज और योगा करते हुए ओम… मंत्र का जाप सुन हर कोई अपने बचपन के स्कूल प्लेग्राउंड को याद कर रहा है, जहां वह योगा करते हुए कई अलग-अलग अतरंगी कलाबाजियां किया करते थे। अगर आपने भी कुछ ऐसा किया है, तो हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं।