Burger King And Girl Viral Photo: हर दिन सोशल मीडिया पर कई अलग-अलग तरह के वीडियो और तस्वीरें वायरल होती हैं। ऐसे में कुछ तस्वीरें और वीडियो ऐसी होती है, जो लोगों का दिल जीत लेती है और यकीन करने पर एक बार फिर मजबूर कर देती है कि इस दुनिया में इंसानियत, प्रेम, सद्भावना अभी खत्म नहीं हुई। आज भी कुछ लोगों की बदौलत यह जिंदा है। इंसानियत और प्रेम की मिसाल का एक नया नजारा उस वक्त सामने आया जब उत्तर प्रदेश के नोएडा के एक बर्गर किंग में एक गरीब बच्ची हाथों में ₹10 का नोट लेकर पहुंची… क्या है पूरी माजरा आइए हम बताते हैं…
10 का नोट लेकर 90 का बर्गर लेने पहुंची बच्ची
दरअसल बीते दिनों सोशल मीडिया पर एक पोस्ट काफी तेजी से वायरल हुआ। इस पोस्ट को लोगों ने टि्वटर, फेसबुक, लिंकडइन जैसे सभी चर्चित सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया। यह पोस्ट एक बर्गर कर्मचारी और एक बच्ची से जुड़ा हुआ है, जिसमें एक बड़ी सी बर्गर किंग की दुकान पर एक गरीब बच्ची ₹10 का नोट लेकर बर्गर किंग का महंगा बर्गर खरीदने पहुंची है। बच्ची जैसे ही काउंटर पर वह ₹10 का नोट आगे बढ़ाती है, तो वहां खड़ा कर्मचारी कुछ ऐसा कर देता है जिसकी भावुकता भरी बातें इस समय लोगों का दिल जीत रही है।
यह पूरा मामला नोएडा के बोटैनिकल गार्डन स्थित बर्गर किंग कंपनी का है, जहां के आउटलेट पर बीते दिनों भावुक कर देने वाला एक नजारा दिखाई दिया। यहां एक छोटी सी बच्ची बर्गर खरीदने के लिए पहुंची। उसके कपड़े और उसके नंगे पैर देख कर कोई भी इस बात का अंदाजा लगा सकता था कि बच्ची आर्थिक रूप से कमजोर है, लेकिन उसके बावजूद भी वब ₹10 लेकर सम्मान के साथ बर्गर किंग के आउटलेट में पहुंची और उसने एक बर्गर खरीदने की इच्छा जाहिर करते हुए अपना ₹10 का नोट आगे बढ़ाया। लेकिन इस बर्गर की कीमत ₹90 थी।
ऐसे में जब बच्ची ने काउंटर के उस पार बैठे शाख्स की और देखा तो उसने अपनी जेब से ₹80 मिला दिए और बच्ची को बर्गर दे दिया। इस दौरान उसने बच्ची को यह पता नहीं चलने दिया कि आखिर उस बर्गर की कीमत कितनी है…? आदित्य नाम के एक शख्स ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन ने लिखा- ये हैं वर्ल्ड फूड डे 2022 पर छोटी सी हैप्पी एंडिंग वाली कहानी।
कंपनी ने किया कर्मचारी को सम्मानित
आदित्य द्वारा इस फोटो को शेयर किए जाने के बाद यह तेजी से वायरल होने लगा, जिसके बाद बर्गर किंग के इस कर्मचारी को कंपनी की ओर से इनाम दिया गया और सोशल मीडिया पर उसकी फोटो शेयर की गई। कंपनी ने अपने पोस्ट में लिखा- नोएडा के बोटैनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन के आउटलेट में काम करने वाले धीरज कुमार ने अपने इस काम से लोगों को उदारता की खूबसूरती से परिचित कराया है।