Bus Driver Hookah Video Viral: सोशल मीडिया पर हर दिन कई अलग-अलग तरह के वीडियो वायरल (Social Media Viral Video) होते हैं। हाल-फिलहाल वायरल हो रहे इन वीडियो में एक ऐसा वीडियो भी सामने आया है, जिसने एक रोडवेज बस ड्राइवर को फेमस कर दिया है। ये रोडवेज बस हिमाचल रोडवेज और हरियाणा रोडवेज के बीच चलती है, जिसका ड्राइवर इस समय पब्लिक के बीच ना सिर्फ सुर्ख़ियों की वजह बना हुआ है, बल्कि उसके शौक की चर्चा भी जमकर हो रही है।
अक्सर आपने बस ड्राइवर को बीड़ी या सिगरेट पीते हुए देखा होगा, लेकिन इन ड्राइवर साहब का तो स्वैग ही अलग है। इन्होंने अपने हाथ में बीड़ी या सिगरेट नहीं बल्कि पूरा का पूरा हुक्का थाम रखा है और वह भी बस चलाते हुए उसके स्टेरिंग के साथ-साथ वह अपने हुक्का को भी संभाल रहा है। कैसे वीडियो में खुद देखिए।
वायरल हुआ हुक्का पीते ड्राइवर का वीडियो
हरियाणा रोडवेज की बस चला रहे स्वैग वाले ताऊ जी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 28 सेकेंड के इस वीडियो को हाईवे से गुजरती हुई एक कार द्वारा बनाया गया है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि यात्रियों को ले जा रही इस रोडवेज बस के ड्राइवर का एक हाथ स्टेरिंग पर है और दूसरा हाथ अपने हुक्के को पकड़कर कश लगाते हुए दिखाई दे रहा है। हालांकि जब वह देखते हैं कि सामने की कार से जा रहा शख्स उनका वीडियो बना रहा है, तो वह अपने हुक्के को छुपाते नहीं है बल्कि फुल स्वैग में 1-2 कश खींचते और अपना ठाट दिखाते नजर आ रहे हैं।
Haryana Roadways…. pic.twitter.com/kLfNq7ecQi
— Hasna Zaroori Hai (@HasnaZarooriHai) December 17, 2022
लोगों ने कहा- शौक बड़ी चीज है ताऊ!
वही अब इन स्वैग वाले ड्राइवर साहब का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देख लोग भी सवाल कर रहे हैं कि क्या ड्यूटी के दौरान इस तरह के कारनामे को अंजाम देना सही है…? क्या यह दूसरे लोगों की जिंदगीयों के साथ खिलवाड़ नहीं है…?
बता दे इस वीडियो को हंसना जरूरी है… नाम के ट्विटर हैंडल से साझा किया गया है। 17 सितंबर को पोस्ट हुए इस वीडियो को अब तक हजारों लोग देख चुके हैं। वही कमेंट करने वालों और रिट्वीट करने वालों की संख्या भी कम नहीं है। इस दौरान एक शख्स ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा- शौक बड़ी चीज है… तो वहीं एक ने कहा- ताऊ का स्वैग जरूरी है, लेकिन फिर भी ताऊ टाइम पर पहुंचा देता है।