TVS की इलेक्ट्रिक मोपेड XL का लुक हुआ लीक, देखें कहां लगी है मोटर और कैसा है डिजाइन?

TVS XL Electric Moped Photos Leak: टीवीएस मोटर्स अपने इलेक्ट्रिक सेगमेंट में विस्तार करने की कड़ी में एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस कड़ी जहां एक ओर टीवीएस के आइक्यूब इलेक्ट्रिक मॉडल को ग्राहकों से अच्छा रिस्पांस मिल रहा है, तो वही कंपनी अपने आइक्यूब की रेंज को बढ़ाने की प्लानिंग भी कर रही है। साथ ही कंपनी के Creon इलेक्ट्रिक स्कूटर के भी जल्द आने की संभावना जताई जा रही है। वही कंपनी फिलहाल Moped XL इलेक्ट्रिक वर्जन लाने की तैयारी कर रही है। हाल ही में कंपनी के नए अपडेटेड वर्जन की कुछ तस्वीरें सामने आई है। बता दें कंपनी इन सभी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स का प्रोडक्शन होसुर प्लांट में कर रही है।

TVS XL इलेक्ट्रिक मोपेड का लुक हुआ लीक (TVS XL Electric Moped photos)

बता दे हाल ही में bikewale वेबसाइड की ओर से TVS XL इलेक्ट्रिक मोपेज की एक तस्वीर जारी की है, जिसमें इसका फ्रेम, स्प्लिट सीट, ट्यूबलर ग्रैब-रेल, गोल हेडलाइट और स्ट्रक्चर नजर आ रहा है। इसके लुक को देखकर कहा जा रहा है कि ये टीवीएस की बिक्री पर मौजूदा XL 100 के जैसी लग रही है। बता दे कि TVS XL ईवी को सेंट्रली माउंटेड बैटरी पैक के साथ-साथ बेल्ट सेटअप से लैस तैयार किया जा रही है। साथ ही इसके ड्राइंग में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और डुअल रियर स्प्रिंग्स भी नजर आ रहा है। साथ ही इसमें ग्राहकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इसके ब्रेकिंग हार्डवेयर में स्पोक व्हील्स पर फ्रंट और रियर ड्रम ब्रेक लगे होते हैं।

TVS XL Electric Moped photos
Image Credit-Bikewale

क्या है टीवीएस XL100 की खासियत

अब बात टीवीएस XL100 की खासियत की करें तो बता दे कि कंपनी ने इसको 5 अलग-अलग ट्रिम्स में पेश करने की प्लानिंग की हैं। इसमें आपकों 99.7cc की सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड मोटर भी ऑफर की जायेगी, जो 4.3bhp और 6.5Nm का पीक टार्क जनरेट करनें में सक्षम होगी। बता दे इसका वजन 86 किलोग्राम है और इसमें 130 किलोग्राम की पेलोड क्षमता होगी।

ये भी पढ़ें- ये हैं भारत की बेस्ट 5 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल, जाने एक-एक कर सभी की कीमतें, रेंज और स्पीड

whatsapp channel

google news

 
Share on