TVS ने लॉन्च की सस्ती स्मार्ट मोटरसाइकिल, तेल खत्म होने पर खुद ले जाएगी पेट्रोल पंप, जाने कीमत

tvs raider 125 smartxonnect: देश की मशहूर बाइक निर्माता कंपनी टीवीएस ने टीवीएस कंप्यूटर बाइक सेगमेंट में पकड़ को मजबूत करने के लिए नई बाइक लांच कर दी है। बता दे कंपनी ने पिछले साल के आखिर में TVS Raider 125 बाइक को पेश किया था। वही अब इस बाइक का एक नया रेंज टॉपिंग वेरिएंट लॉन्च किया गया है। इस वैरीअंट में कंपनी आपको कई कनेक्टेड फीचर दे रही है। बता दे कंपनी ने नई TVS Raider 125 Smartxonnect की कीमत 99,990 रुपए तय की है। क्या है इस बाइक के खास फीचर…? आईये इसके बारे में हम आपको डिटेल में बताते हैं…

क्या है TVS Raider 125 के डिस्प्ले में खास

टीवीएस कंपनी द्वारा लांच की गई इस रेडर 125 Smartxonnect में आपको 5 इंच का टीएफटी डिस्प्ले मिल रहा है। साथ ही इसके साथ कई और शानदार फीचर्स भी इस बाइक में दिए गए हैं। इस टीएफटी डिस्पले को आपके स्मार्टफोन के साथ जोड़ा जा सकता है, जिससे आप बड़ी आसानी से नोटिफिकेशन अलर्ट, मौसम विज्ञान की जानकारी और टर्न बाय टर्न नेविगेशन भी ले सकते हैं।

tvs raider 125 smartxonnect

इस टीएफटी डिस्पले के एक और खास बात यह है कि जब इस बाइक में फ्यूल खत्म हो जाता है, तो यह ऑटोमेटेकली यह आपके करीबी पेट्रोल पंप का रास्ता आपको दिखाना शुरू कर देती है। इसके जरिए आपको यह पता चल जाता है कि आपकी गाड़ी का पेट्रोल पंप खत्म होने वाला है। इसके साथ ही इस बाइक में वॉइस रिकग्निशन का फीचर भी दिया गया है, जो इस सेगमेंट में पहले नहीं दिया गया था। ऐसे में आप इस बाइक को अपनी आवाज पर भी कमांड दे सकते हैं। साथ ही इस टीएफटी स्क्रीन की ब्राइटनेस के एडजस्टमेंट की पावर भी आपके हाथ में होती है।

whatsapp channel

google news

 

tvs raider 125 smartxonnect

कैसा है इस बाइक का इंजन

इस बाइक के बाकी डिजाइन और इंजन में कंपनी की ओर से कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसमें रोबोट स्टाइल का हैंड लैंप शार्प एक्सटेंशन और इसके साथ ही स्कल्प्ड फ्यूल टैंक भी दिया गया है। साथ ही इसमें एक स्लीक टेल सेक्शन मिलता है। इसके अलावा TVS Raider 125 Smartxonnect मोटरसाइकिल में आपकों 124.8cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, थ्री-वाल्व इंजन मिलेगा, जो फाइव-स्पीड गियरबॉक्स से अटैच है। बता दे यह इंजन 7,500rpm पर 11.2bhp और 6,000rpm पर 11.2Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है।

Share on