Viral Video: इस शख्स ने हिलाया इंटरनेट! 24 घंटे में 3 लाख लोगों ने देखा वीडियों, कहा- देश से बाहर नहीं जाना चाहिये टैलेंट

Man Make Sounds Of Different Animals: सोशल मीडिया आज एक ऐसा प्लेटफार्म बन गया है जिस पर हर दिन कई अलग-अलग तरह के वीडियो वायरल होते हैं। इनमें से कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जिनकी वजह से अपना टैलेंट दिखाकर कुछ शख्स रातों-रात स्टार बन जाते हैं। हाल-फिलहाल सोशल मीडिया पर एक ऐसे ही टैलेंटेड आदमी का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसकी प्रतिभा की चर्चा इस समय चौतरफा सुर्खियां बटोर रही है। यह टैलेंटेड नौजवान अपने एक गले में जंगल के हर जानवर की आवाज लिए फिरता है… नहीं यकीन, तो खुद ही वीडियो देख लीजिए…

युवक के गले में बसता है पूरा जंगल!

सोशल मीडिया पर एक युवक का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक युवक सबसे पहले सामने नजर आ रहे शख्स से यह कहता हुआ सुनाई देता है कि गधे की आवाज निकालो… इसके बाद तो कैमरे के सामने दिख रहा शख्स इतने गजब अंदाज में गधे की आवाज निकालता है कि एकदम से आपके रोंगंटे खड़े हो जाएंगे। इसके बाद वह एक-एक कर कभी मोर, तो कभी कौवा, कोयल, गधे ,घोड़े सब की आवाज निकाल कर हैरान करता नजर आ रहा है। इस आदमी ने अपने टैलेंट से हर किसी को हैरान कर दिया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mustkeem Khan (@bittu.9903)

कुछ ही घंटे में 3 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा वीडियो

यह वीडियो इंस्टाग्राम पर तेजी से वायरल हो रहा है। कुछ ही घंटों में इस वीडियो को 3 लाख 12 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं। वही कमेंट करने वालों की भी भरमार लगी हुई है। इस दौरान कमेंट सेक्शन में एक यूजर ने लिखा- यह टैलेंट गजब का है, देश से बाहर नहीं जाना चाहिए। तो वहीं एक ने कहा- यह इंसान एक है लेकिन इसमें बहुत सारे जानवर है… एक ने उसके इस टैलेंट की जमकर तारीफ की है।

कुछ ही घंटों में यह वीडियो इतनी तेजी से वायरल हो गया है कि वीडियो में नजर आ रहा शख्स अपने इस अनोखे टैलेंट से चौतरफा सुर्खियां बटोरता नजर आ रहा है। बता दे इस वीडियो को बिट्टू नाम के इंस्टाग्राम यूज़र ने शेयर किया है।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।