Couple Video Viral On Internet: सोशल मीडिया (Social Media) पर हर दिन कई अलग-अलग तरह के वीडियो वायरल होते हैं। ऐसे में कई वीडियो सबक दे जाते हैं, तो कई वीडियो चेहरे पर हंसी ले आते हैं। हाल फिलहाल सोशल मीडिया पर एक नया वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है। यह वीडियो आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम का बताया जा रहा है, जिसमें बाइक पर एक कपल काफी रोमांटिक अंदाज में एक्शन करता नजर आ रहा है। हालांकि जब यह वीडियो पुलिस की नजर में आया, तो इसने इस बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड की जोड़ी को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया।
रोमांस के साथ एक्शन दिखाना पड़ा भारी
यह वायरल वीडियो आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम के स्टील प्लांट रोड का बताया जा रहा है। इस वीडियो में सड़क पर स्पीड से एक बाइक चलती नजर आ रही है, जिसकी टंकी पर एक लड़की बैठी हुई है और वह अपने बॉयफ्रेंड को अपनी बाहों में चिपकाए नजर आ रही है। इसका वीडियो पीछे से आ रही एक कार में बैठे शख्स ने बनाया है और सोशल मीडिया पर इसे शेयर कर दिया है। वहीं जैसे ही वीडियो शेयर होने के बाद वायरल होना शुरू हुआ, तो पुलिस ने इस मामले में एक्शन लिया और दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें अरेस्ट कर लिया है
విశాఖలో లవర్స్ ఓవర్ యాక్షన్. స్టీల్ ప్లాంట్ మెయిన్ రోడ్డుపై పట్టపగలు బరితెగింపు. హెల్మెట్ లేకుండా యువకుడు డ్రైవింగ్. కాలేజ్ యూనిఫామ్ ధరించి విద్యార్థిని వికృత చేష్టలు చూసి నివ్వెరపోయిన స్థానికులు. #AndhraPradesh #Visakhapatnam #Vizag pic.twitter.com/lKyW2gYUUj
— ????????????????_???????????? (@TEAM_CBN1) December 30, 2022
एक्शन मोड़ में पुलिस
इस वीडियो में आप साफ़ देख सकते हैं कि किस तरह रोमांस में डूबा यह कपल जानलेवा स्टंट करता नजर आ रहा है, जिसका वीडियो पीछे से आ रही कार में बैठे किसी शख्स ने बनाया है और इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में एक्शन स्पीड में काम करते हुए दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार भी कर लिया है।
पुलिस का कहना है कि इसका कपल के खिलाफ लापरवाही से बाइक चलाने के अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है और धारा 336, 279, 132 और 129 के तहत दोनों पर केस चलाया जाएगा और आगे की कार्रवाई होगी। इस दौरान पुलिस ने यह भी साफ कर दिया है कि आगे अगर इस तरह के स्टंट का कोई और भी मामला सामने आता है तो पुलिस इन मामले पर लापरवाही हरगिज़ नहीं बरतेगी।