होम लोन में भी मिलती है टॉप अप की फैसिलिटी, जानिए कैसे ले सकते हैं इसका लाभ

What is Top-Up Loan: हर इंसान का सपना होता है कि उसके पास अपना घर हो.लोग अपना घर बनाने के लिए होम लोन लेते हैं. घर बनाने के बाद भी कई ऐसे खर्चे हैं जिसके लिए पैसों की जरूरत पड़ती है जैसे कि फर्नीचर इंटीरियर जैसे कई खर्च.इन सभी खर्चों को पूरा करने के लिए आप टॉप अप लोन ले सकते हैं.टॉप अप सर्विस के बारे में कई लोग नहीं जानते हैं लेकिन इस आर्टिकल में हम आपको इसके बारे में बताएंगे.

जानिए क्या है टॉप अप लोन(What is Top-Up Loan)

टॉप अप लोन एक तरह का लोन है जिसमें आपको अतिरिक्त राशि दी जाती है.इस लोन को आप पहले के लोन राशि पर ले सकते हैं.बैंकों के द्वारा ग्राहकों को टॉप अप लोन की सुविधा दी जाती है.यह एक तरह का पर्सनल लोन होता है और काम इंटरेस्ट रेट पर यह आपको मिल जाता है. आपको बता दे की टॉप अप लोन की अवधि आपके होम लोन के टेन्योर पर डिपेंड रहती है.

जानिए क्या है टॉप अप लोन के फायदे

इस लोन में आपको किसी भी तरह की गारंटी और सिक्योरिटी की जरूरत नहीं होती है.

टॉप अप लोन एक तरह का पर्सनल लोन होता है और इस लोन में मेरी राशि को टॉप अप लोन एक तरह का पर्सनल लोन होता है और इस लोन में मेरी राशि को फर्नीचर रिनोवेशन रिपेयर कंस्ट्रक्शन जैसे कामों पर खर्च कर सकते हैं.

whatsapp channel

google news

 

टॉप अप लोन का इस्तेमाल कंस्ट्रक्शन और रिनोवेशन के लिए किया जाता है और आप टैक्स बेनिफिट का लाभ भी पा सकते हैं.

Also Read:Railway News:जनरल टिकट लेने के लिए छुट्टे पैसे देने की झंझट खत्म, QR कोड से होगा पेमेंट

जानिए कैसे करें टॉप अप लोन के लिए अप्लाई

अब जिस बैंक से होम लोन लिए हैं वहां जाकर इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं. टॉप अप लोन का लाभ आपको होम लोन पर ही मिलता है. होम लोन के ईएमआई के साथ टॉप अप लोन की भी किस्त आपको भरनी पड़ती है.

Share on