सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफार्म है, जहां हर किसी के लिए मौके हैं, कोई भी अपना टैलेंट दिखा सकता है। फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर जैसे प्लेटफॉर्म के पर हर रोज़ कई सारे वीडियो देखने को मिलते हैं, इनमें से कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिनसे नजरें ही नहीं हट पाती है, और यूजर उसे बार बार देखते हैं । सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के यूजर्स पल भर में किसी भी वीडियो को वायरल करवा देते हैं।
वीडियो चाहे किसी बड़े सेलिब्रिटी का हो या फिर आम जनता का, यूजर को अगर पसंद आ जाए, तो कुछ ही घंटों में वायरल हो जाते हैं। एक ऐसा ऐसा ही वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है। इस वीडियो को गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले का बताया जा रहा है। वायरल हुए वीडियो में देखा जा सकता है कि एक नन्हा बच्चा मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन के गाने ‘होश न खबर है’ पर झूम कर डांस कर रहा है। बच्चे ने इतना गज़ब डांस किया है कि उसका वीडियो हर किसी के मोबाइल तक जा पहुंचा है।
इंटरनेट का सनसनी बना हुआ है
आपको बता दें कि इन दिनों छत्तीसगढ़ के देशी कलाकार सोशल मीडिया पर सुर्खियों में बने हुए हैं। बस्तर के सहदेव दिर्दो के ‘बचपन का प्यार’, जांजगीर के माइकल जैक्सन के बाद अब गौरेला पेड्रा मरवाही जिले का बच्चा इंटरनेट पर इन दिनों सनसनी बना हुआ है।
बच्चे के डांस का हर कोई हुआ मुरीद
छत्तीसगढ़ के इस लड़के को…‘होश न खबर है…’बस्तर के बसपन का प्यार…के बाद अब बारी आई है गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के दूसरे बच्चे की. इस बच्चे ने सुष्मिता सेन के गाने ‘होश न खबर है….पर वो डांस किया कि आप यकीन नहीं करेंगे. ये वीडियो धूम मचा रहा है. pic.twitter.com/FfUwXRwjc9
— Nikhil Suryavanshi (@NikhilEditor) November 28, 2021
पेंड्रा विकास खंड के सरखोर गांव के माध्यमिक विद्यालय के सातवीं के छात्र विवेक का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया खूब वायरल हो गया है। बता दें कि छात्र विवेक चतुर्वेदी का यह वीडियो संकुल स्तरीय बाल मेला और खेल प्रतियोगिता के मौके का है। वहां साउंड सिस्टम पर गाना बजाया जा रहा था तभी विवेक इस गाने पर थिरकना लगा। इसके बाद तो उसने ऐसा शानदार डांस किया कि जिसने भी उसे देखा, वह उसका मुरीद हो गया। इसके बाफ मौजूद लोगों ने ताली बजाकर उसे उत्साहित करने लगे। वहाँ मौजूद लोगों ने विवेक के इस बेहतरीन डांस का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया, इसके बाद यह वीडियो वायरल हो गया।
पढ़ाई में भी काफी होनहार है विवेक
विवेक के साथियों ने बताया कि डांस ही नहीं पढ़ाई में भी अव्वल है । पढ़ाई में अच्छे नंबर लाने के साथ ही वह खेलकूद प्रतियोगितांए भी हिस्सा लेता है और उसे जीतता भी है।