फिल्म शोले का सांभा असल जिंदगी में है रवीना टंडन का मामा, ऐसा है प्यारा सा परिवार, बेटी है काफी खूबसूरती

हमारे हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे कई सितारें हैं जो अपने किरदार से लोगों के दिलों में अपनी एक खास जगह बना लेते हैं और इन्ही किरदारों में से एक था सांभा का किरदार। आप सभी को फ़िल्म शोले तो याद ही होगी जिसमें धर्मेंद, हेमा मालिनी, अमिताभ बच्चन, संजीव कुमार जैसे कलाकार मुख्य भूमिकाओं में थे। इस फ़िल्म के हर एक किरदार ने लोगों का जीत लिया था फिर चाहे वो जय वीरू की दोस्ती हो या फिर गब्बर का गुस्सा।

वही इस फ़िल्म में गब्बर के दाहिने हाथ यानी कि सांभा को भी दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया गया था। गब्बर के साथ-साथ सांभा का भी किरदार लोगों के बीच खूब मशहूर हुआ था। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस किरदार को निभाने वाले कलाकार का नाम क्या था। तो आपको बता दें कि मैक मोहन ने सांभा के किरदार को निभाकर खूब लोकप्रियता बटोरी थी और कभी ना भूलने वाली पहचान भी हासिल की थी।

बेहद खूबसूरत हैं सांभा की बेटी :-

फिल्म शोले में सांभा का किरदार निभाने वाला ये शख्श, असल जिंदगी में लगता था रवीना टंडन का मामा


अक्सर ऐसा देखा जाता हैं की दर्शक अपने चहेते सितारों के बारे में हर अपडेट रखना बेहद पसंद करते हैं। फिर चाहे वो उनकी प्रोफेशनल जिंदगी हो या फिर पर्सनल, दर्शकों को अपने पसंदीदा कलाकार के जीवन के बारे में जानने की बेहद उत्सुकता रहती हैं। तो चलिए आज हम आपको सांभा उर्फ मैक मोहन की बेटी से रूबरू करवाते हैं जो कि खूबसूरती के मामले में बॉलीवुड की अभिनेत्रियों को टक्कर देती हैं और अपनी एक तस्वीर से सोशल मीडिया पर हंगामा मचा देती हैं

तीन बच्चों के पिता हैं मैक मोहन :-

फिल्म शोले में सांभा का किरदार निभाने वाला ये शख्श, असल जिंदगी में लगता था रवीना टंडन का मामा


आपको बता दें कि मैकमोहन दो बेटी और एक बेटे के पिता है। वैसे तो उनके बेटे और एक बेटी लाइमलाइट से बेहद दूर रहते हैं। मगर उनकी दूसरे नंबर वाली बेटी जिनका नाम विनती मक्किनी हैं, वह अक्सर सोशल मीडिया पर छाई हुई रहती हैं। बता दें कि विनती सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव रहती हैं और आये दिन अपनी नई-नई तस्वीर और वीडियो को लोगों के बीच साझा करती रहती हैं जिसे उनके फैन्स भी खूब पसंद करते हैं।

भाई और माँ के बेहद करीब हैं विनती :-

फिल्म शोले में सांभा का किरदार निभाने वाला ये शख्श, असल जिंदगी में लगता था रवीना टंडन का मामा

मैक मोहन की ये बेटी पेशे से एक अभिनेत्री होने के साथ साथ एक निर्माता और लेखिका भी हैं। साल 2010 में आई फ़िल्म ‘माई नेम इज़ खान’ में विनती आर्ट डिपार्टमेंट में शामिल थी। आपको बता दें कि विनती अपने भाई और माँ और बहन के बेहद करीब हैं।

1986 में मैक मोहन ने रचाई थी शादी :-

फिल्म शोले में सांभा का किरदार निभाने वाला ये शख्श, असल जिंदगी में लगता था रवीना टंडन का मामा

बात करें अगर मैक मोहन के पर्सनल लाइफ की तो साल 1986 में एक्टर ने मिनी मक्किनी से शादी रचाई थी। वही मिनी मक्किनी की बड़ी बेटी मंजिरी पेशे से एक निर्देशक हैं और उन्होंने ‘द लास्ट मार्बल’ और ‘द कॉर्नर टेबल’ जैसी शॉर्ट फिल्में बनाई हैं।

रवीना टंडन के रिश्ते में मामा थे सांभा :-

फिल्म शोले में सांभा का किरदार निभाने वाला ये शख्श, असल जिंदगी में लगता था रवीना टंडन का मामा

बेहद कम लोग जानते होंगे कि मैक मोहन बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकाराओं में शामिल रवीना टंडन के रिश्ते में सगे मामा लगते थे। गौरतलब है कि बॉलीवुड का यह उम्दा कलाकार अब हमारे बीच में नहीं हैं। काफी लंबे समय से कैंसर जैसी बीमारी से जूझने के बाद साल 2010 में 10 मई को मैक मोहन ने 72 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया था और हमेशा हमेशा के लिए सांभा के किरदार को अमर कर दिया था।

Leave a Comment